देश की सबसे सस्ती EV की खूब हो रही बिक्री, 230 KM रेंज वाली इस गाड़ी की क्या है कीमत?
MG Comet EV: एमजी कॉमेट ईवी फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी शानदार है. यह एक कॉम्पैक्ट 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसे खासतौर पर शहरों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है.

जब भी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बात की जाती है तो सबसे ऊपर MG Comet EV का नाम आता है. इस ईवी को BaaS स्कीम के साथ 45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ईवी की सेल्स की बात करें तो पिछले महीने इस कार ने 856 यूनिट सेल की हैं, जोकि मई में बिकी कुल 823 यूनिट से ज्यादा है, जो मासिक स्तर पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. इस तरह मई 2025 के मुकाबले पिछले महीने 33 यूनिट ज्यादा बिकी हैं.
MG Comet EV की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 36 हजार रुपये से शुरू होकर 9 लाख 86 हजार रुपये तक जाती है. इसके साथ ही बैटरी-एज-अ-सर्विस (BaaS) विकल्प के साथ इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रह जाती है, जिसमें बैटरी की प्रति किलोमीटर लागत 2.9 रुपये है.
एमजी कॉमेट ईवी में मिलेंगे ये फीचर्स
MG Comet EV में टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. इसमें एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम की जानकारी और रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट जैसी सुविधाएं देता है. इसके साथ ही इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी है, जो जरूरी वाहन संबंधी आंकड़े दिखाता है. यूजर्स अपने स्मार्टफोन को कार के सिस्टम से पेयर करके वॉयस कमांड, कॉल, म्यूजिक और नेविगेशन जैसे फीचर्स का आनंद ले सकते हैं.
शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस
MG Comet EV फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी शानदार है. यह एक कॉम्पैक्ट 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसे खासतौर पर शहरों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 17.3 kWh की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किमी तक चलती है. यह कार एसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
MG कॉमेट EV को चार अट्रैक्टिव कलर्स Bay (नीला), Serenity (हरा), Sundowner (नारंगी), और Flex (लाल)) में खरीदा जा सकता है. ये सभी रंग युवा और अर्बन यूजर्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं, जिससे यह कार न केवल टेक्नोलॉजी में, बल्कि स्टाइल के मामले में भी खास बन जाती है.
यह भी पढ़ें:-
अब टेस्ला मॉडल Y L में सफर करेगा पूरा परिवार, मिलेगा 6-सीटर का विकल्प, जानें कब होगी लॉन्च?
Source: IOCL
























