फुल टैंक में दौड़ेगी 700 KM, 60 हजार से कम वाली इस बाइक की खूब हो रही सेल
Hero HF Deluxe: बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Hero HF Deluxe भारतीय बाजार की बेस्ट अफॉर्डेबल बाइक्स में से एक मानी जाती है. बिक्री की बात की जाए तो पिछले महीने यानी जुलाई 2025 में इसने बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. इस महीने में HF Deluxe की 71 हजार 477 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल की तुलना में 53 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.
हीरो एचएफ डीलक्स 2025 मॉडल एक लोकप्रिय और किफायती कम्यूटर बाइक है. हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 59 हजार 998 रुपये से लेकर 70 हजार 618 रुपये के बीच है. इसकी ऑन-रोड कीमत की बात करें तो यह 70 हजार 508 रुपये के करीब है. खास बात यह है कि कंपनी इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट जैसे वेरिएंट्स में बेचती हैं.
Hero HF Deluxe के फीचर्स
Hero HF Deluxe के डिजाइन की बात की जाए तो यह बेहद आकर्षक और मॉडर्न लुक वाली बाइक है. इसकी स्टाइलिश बॉडी इसे और ज्यादा बेहतर लुक देती है. बाइक की सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और वजन हल्का होने के चलते इसे आसानी से चलाया जा सकता है.
हीरो एचएफ डीलक्स के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिसका सस्पेंशन सिस्टम काफी अच्छा है. बाइक में आपको डिजिटल मीटर, इग्निशन सिस्टम और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यूबलेस टायर मिलता है.
Hero HF Deluxe का पावरफुल इंजन
Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जोकि काफी शानदार शिफ्टिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. हीरो की इस डेली कम्यूटर बाइक को 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है.
हीरो एचएफ डीलक्स को एक बार फुल कराने पर 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके साथ ही हाल ही में कंपनी ने Hero HF Deluxe Pro को कई शानदार और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक में i3S तकनीक दी गई है, जिससे फ्यूल की बचत होती है.
यह भी पढ़ें:-
भारत बनेगा EV निर्यात का केंद्र, पीएम मोदी बोले- 100 से ज्यादा देशों में जाएंगे मेड-इन-इंडिया वाहन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















