Maruti Suzuki WagonR अब होने जा रही है पावरफुल, इन कारों से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी WagonR में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को लगाने की तैयारी कर रही है. नया इंजन मौजूदा 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देगा

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी फैमिली कार WagonR में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. कंपनी अब इस कार को दमदार नए पेट्रोल इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं WagonR में होने वाले बदलाव के बारे में..
मिलेगा ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी WagonR में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को लगाने की तैयारी कर रही है. नया इंजन मौजूदा 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देगा. ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन इस समय Dzire को पावर देता है.
दमदार इंजन
बात इस इंजन की करें तो 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को 89bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं Swift, WagonR और Ignis कारों में दिया गया 1.2-लीटर K12B इंजन 82bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क देता है, यानी ड्यूलजेट इंजन की पावर 7bhp ज्यादा है और इसका फर्क ड्राइविंग के दौरान साफ़ नज़र आएगा.
नई डिजायर में लगा है यही इंजन
अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई डिजायर को लॉन्च किया था. इस कार में भी 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगा है जो 89bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5MT/5AMT गियरबॉक्स से लैस है.यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है जबकि स्वचालित गियर श्रेणी में 24.12 किलोमीटर तक जाती है. इसमें देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगायी गयी है. इसमें बीएस 6 मानकों के अनुरूप पेट्रोल इंजन लगाया गया है.
महंगी होगी WagonR
माना जा रहा है कि WagonR में नए 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन कीमत में कितना फर्क आएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस कार का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई नियोस और फोर्ड फिगो से होगा.
यह भी पढ़ेंLockdown में अपनी कार का रखें ऐसे ध्यान, वरना हो सकती है दिक्कत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















