एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी Maruti, 2030 तक 50 फीसदी मार्केट शेयर!
Maruti Suzuki Plans Six New EVs: मारुति सुजुकी ने अगले एक-दो साल नहीं, बल्कि 2030 तक की प्लानिंग कर ली है. ऑटोमेकर्स आने वाले समय में EV के साथ ही ICE, हाईब्रिड और सीएनजी कार भी लाने वाले हैं.

Maruti Suzuki EVs Plan: भारत में सबसे ज्यादा कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी देश में अपने मार्केट शेयर को और भी बढ़ाना चाहती है. ऑटोमेकर्स का प्लान है कि साल 2030 तक मार्केट शेयर 50 फीसदी तक किया जाए. इसके लिए मारुति इन छह सालों में छह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआत इसी साल लॉन्च हो रही ई-विटारा (e Vitara) से होगी. मारुति की ये पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.
Maruti का भारत के लिए प्लान
मारुति सुजुकी ने जो अपने लिए 50 फीसदी मार्केट शेयर का टारगेट रखा है, उसके लिए 6 मिलियन यूनिट्स में से करीब 3 मिलियन यूनिट्स कंपनी को तैयार करनी होंगी. भारत की ऑटो इंडस्ट्री इस समय तेजी से बढ़ती दिख रही है और मारुति इस सेक्टर में बाकी कार कंपनी पर बढ़त बनाना चाहती है.
मारुति FY2030 तक प्रोडक्शन कैपेसिटी चार मिलियन यूनिट्स तक पहुंचाना चाहती है, जो कि FY2022 में हुए प्रोडक्शन का दोगुना है. मारुति ने अपने प्रोडक्शन के लिए खरखौदा प्लांट को जोड़ा है. वहीं बाकी प्रोडक्शन के लिए आगे तैयारी की जा रही हैं.

इलेक्ट्रिक कारों की सेल को बढ़ावा
मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन में ज्यादा हिस्सा पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां हैं. लेकिन ऑटोमेकर्स का टारगेट है कि 2030 तक कंपनी की सेल का 15 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और 25 फीसदी हिस्सा HEV की सेल हो. मारुति के बैटरी ईवी लाइन-अप में छह अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी रहने वाली हैं. इसके अलावा नए प्रोडक्ट भी शामिल किए जा सकते हैं.
मारुति हाईब्रिड कारों के सेगमेंट में भी प्रोडक्शन को बढ़ाना चाहती है. लेकिन कंपनी का टारगेट बेहतर फ्यूल एफिशियंसी वाली अफोर्डेबल कार लॉन्च करना है. मारुति से उम्मीद की जा सकती है कि कारमेकर्स आने वाले समय में ICE, सीएनजी, हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक, इन सभी वेरिएंट्स में कार लॉन्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Thar Roxx के सबसे सस्ते मॉडल की क्या है कीमत? ये गाड़ी खरीदने के लिए भरनी होंगी कितनी EMI?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























