Maruti Suzuki Engage: मारुति नेक्सा के लिए कंपनी की सबसे प्रीमियम कार होगी नई एंगेज एमपीवी, जुलाई में होगी लॉन्च
मारुति एंगेज, इनोवा हाईक्रॉस वाले दोनों इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें एक स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन शामिल है.

Maruti Suzuki New MPV: मारुति सुजुकी अपनी सबसे प्रीमियम एमपीवी को अगले महीने जुलाई में लॉन्च करेगी. मारुति सुजुकी अगले महीने की 5 तारीख के आसपास इस एमपीवी को रिवील करेगी. इसका नाम एंगेज होगा. यह कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का मारुति वर्जन है. इससे पहले हमने ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के साथ भी एक ही कार को अलग अलग मारुति और टोयोटा की ब्रांडिंग के साथ देखा था. नई एमपीवी के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स में परिवर्तन करके इसे टोयोटा से अलग किया जाएगा. नई एंगेज एमपीवी की बिक्री मारुति अपने नेक्सा शोरूम के माध्यम से करेगी, और इसे हाइक्रॉस से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. यह केवल मारुति बैजिंग वाली हाईक्रॉस नहीं होगी. इसमें बड़ी ग्रिल और नए हेडलैंप ट्रीटमेंट के साथ नई बलेनो और ग्रैंड विटारा वाला नेक्सा लाइटिंग सिग्नेचर मिलेगा.
इनोवा हाइक्रॉस से होगी समानता
मारुति एंगेज, इनोवा हाईक्रॉस वाले दोनों इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें एक स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन शामिल है. उम्मीद की जा रही है कि इसका इंटीरियर लगभग इनोवा हाइक्रॉस जैसा ही होगा, जबकि सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ-साथ लगभग सभी फीचर्स भी हाइक्रॉस के समान होने की उम्मीद है. एंगेज, मारुति की सबसे महंगी कार होगी और इसमें इनोवा हाइक्रॉस के टॉप-एंड हाइब्रिड में देखे गए सभी कंफर्ट और फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
ज्यादा होगी कीमत
इस एमपीवी का प्रोडक्शन टोयोटा के प्लांट में ही किया जाएगा, अब यह देखना होगा कि मारुति सुजुकी कार की आपूर्ति कैसे पूरी करेगी क्योंकि फिलहाल टोयोटा के पास इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड के लिए एक बड़ा ऑर्डर पेंडिंग है, जिसके कारण अभी इसके टॉप-एंड वर्जन की बुकिंग रोक दी गई है. इनोवा हाइक्रॉस एक प्रीमियम एमपीवी है, जो कि एक एसयूवी जैसी स्टाइलिंग के साथ आती है, मारुति की नई एमपीवी भी हाइक्रॉस से समान होने की उम्मीद है. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए यह उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों कारों में भी ग्रैंड विटारा और हाइराइडर की तरह कीमत में मामले में मारुति एंगेज, इनोवा हाइक्रॉस की तुलना में महंगी होगी.
यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाली है फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली मारुति वैगन आर, जानिए कब होगी लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























