Maruti Suzuki Ciaz: नए फीचर्स अपडेट्स और कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई मारुति सियाज, कीमत 11.15 लाख रुपये से शुरू
इस कार में एक 1.5L, K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

Maruti Suzuki Ciaz Launched: कार निर्माता ब्रांड मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली सेडान कार 2023 सियाज को एक नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसके टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट के डुअल-टोन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.35 लाख रुपये रखी गई है.
क्या हुआ है बदलाव?
नई सियाज को तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में लाया गया है, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ओपुलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन जैसे विकल्प शामिल हैं. 2023 मारुति सुजुकी सियाज में अब सुरक्षा फीचर्स को भी अपडेट किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.
कैसी है ये कार?
इस कार में एक 1.5L, K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की लंबाई 4,490 mm, चौड़ाई 1,730 mm और ऊंचाई 1,480 mm है, इसमें 2,650mm का व्हीलबेस मिलता है.
कंपनी ने क्या कहा?
नई सियाज के लॉन्चिंग के मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव कहते हैं कि "हम नई सियाज़ को पेश करके बहुत रोमांचित हैं, जिसमें तीन नए ड्यूल टोन कलर ऑप्शन और अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. सियाज हमारे ग्राहकों की बेहद पसंदीदा मॉडल रही है और इसने बाजार में सफलतापूर्वक अपने आठ साल पूरे कर लिए हैं. इसके नए अवतार के साथ, हमारा लक्ष्य प्रीमियम मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं.”
हुंडई वरना से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला बाजार में हुंडई की वरना से होता है. जिसमें दो इंजन का विकल्प मिलता है. इसका न्यू जेनरेशन मॉडल जल्द ही देश में आने वाला है.
यह भी पढ़ें :- Volvo C40: भारत में जल्द आ सकती है वॉल्वो की एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, मुकाबले के इंतजार में तैयार खड़ी हैं ये गाड़ियां
Source: IOCL





















