सिर्फ 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर आपकी हो जाएगी Maruti Celerio, 34 km मिलता है माइलेज
Maruti Celerio: इस कॉम्पेक्ट हैचबैक में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है.

Maruti Celerio on Down Payment and EMI: इंडियन मार्केट में कम कीमत वाली हैचबैक कारों को खूब पसंद किया जाता है. अगर आप मारुति की ओर से ऑफऱ की जाने वाली सेलेरियो के बेस वेरिएंट LXI को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस कार को कितने डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है.
क्या है Maruti Celerio की ऑन-रोड कीमत?
मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली सेलेरियो के बेस वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया जाता है. अगर इस गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI की कीमत की बात करें तो यह 5.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. दिल्ली में करीब 22 हजार रुपये RTO और करीब 27 हजार रुपये इंश्योरेंस देने होंगे. इसके बाद मारुति सेलेरियो LXI की ऑन-रोड कीमत करीब 6.14 लाख रुपये के करीब होगी.
हर महीने देनी होगी इतने रुपये की EMI
आपको दो लाख की डाउन पेमेंट के बाद कार के लिए करीब 4.14 लाख रुपये का बैंक लोन लेना होगा. अगर आप बैंक से 9 फीसदी ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 4.14 लाख रुपये लेते हैं तो आपको हर महीने 6664 रुपये की EMI अगले सात साल के लिए देनी होगी.
इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जिसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं. सेलेरियो की लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है. इसके अलावा सेलेरियो में 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
मारुति सेलेरियो में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सेलेरियो का पेट्रोल वेरिएंट करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जबकि सीएनजी वेरिएंट करीब 34 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Skoda Kylaq खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा और हर महीने कितनी EMI जमा करनी होगी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















