1 लाख की डाउन पेमेंट पर Maruti Baleno खरीदें तो कितनी EMI बनेगी? जान लीजिए पूरा हिसाब
Maruti Baleno on EMI: अगर आप भी मारुति सुजुकी बलेनो को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको कार की EMI डिटेल बताने जा रहे हैं. आइए पूरी डिटेल जान लेते हैं.

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को खूब पसंद किया जाता है. इसकी हैचबैैक से लेकर MPV तक, सभी की बिक्री खूब होती है. इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि मारुति सुजुकी की कारें माइलेज के मामले में काफी अच्छी होती है. इसके साथ ही इनका मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है. इन्हीं में से एक मारुति सुजुकी बलेनो भी है, जोकि सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, डेल्टा AMT जीटा, जीटा सीएनजी, Zeta AMT और अल्फा समेत 9 वेरिएंट में उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Baleno की कीमत
अगर आप भी मारुति सुजुकी बलेनो को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको कार की EMI डिटेल बताने जा रहे हैं. कीमत की बात की जाए तो बलेनो की कीमत 6.71 लाख रुपये से 9.93 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. वहीं इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत लगभग 7.61 रुपये के आसपास है.
अगर इसके बेस मॉडल को 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की EMI लगभग 10,903 रुपये होगी. यह सारी गणना ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार है. हालांकि यदि आप ईएमआई पर कार खरीदने जा रहे हैं तो एक बार खुद भी अपने बजट और ईएमआई की जांच ज़रूर कर लें.
गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
अगर आप मारुति बलेनो का डेल्टा (पेट्रोल+CNG) मॉडल खरीदते हैं और दोनो टैंक को फुल कराने पर आप आसानी से 1000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर सकते हैं. मारुति बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, OTA अपडेट्स, एक Arkamys-sourced म्यूजिक सिस्टम मिलता है.
इसके अलावा गाड़ी में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही आपको हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग मिल जायेंगे. यहां एक बात ध्यान देने वाली है ज्यादातर फीचर्स टॉप मॉडल या अपर वेरिएंट में ही दिए गये हैं.
यह भी पढ़ें:-
BYD Sealion 7 और BMW X1 LWB को कैसे टक्कर देगी टेस्ला कार? मिनटों में समझें अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















