BYD Sealion 7 और BMW X1 LWB को कैसे टक्कर देगी Tesla कार? मिनटों में समझें अंतर
Tesla Model Y Launched: भारत में टेस्ला ने अपनी Model Y कार को लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला BYD Sealion 7 और BMW X1 LWB से होगा. आइए इस EV की रेंज, पावर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Tesla Model Y Launched: टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के BKC (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में खोला है. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शोरूम में पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए. इस लॉन्च के साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दौड़ अब एक नए स्तर पर पहुंच गई है, क्योंकि टेस्ला जैसी बड़ी और टेक्नोलॉजी में आगे रहने वाली कंपनी की एंट्री से बाकी कंपनियों के बीच मुकाबला और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
टेस्ला Model Y की कीमत और स्पेसिफिकेशन
टेस्ला की Model Y भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका पहला वेरिएंट RWD है, जिसमें 60kWh की बैटरी दी गई है. यह वेरिएंट लगभग 295 bhp की पावर देता है और एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसकी ऑन-रोड कीमत 61.07 लाख रुपये रखी गई है. दूसरा वेरिएंट Long Range RWD है, जिसमें 75kWh की बैटरी मिलती है. यह वेरिएंट 622 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है और इसकी ऑन-रोड कीमत 69.15 लाख रुपये है. Model Y को एक टेक्नोलॉजी-फर्स्ट SUV माना जा रहा है, क्योंकि इसमें ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम और Tesla मोबाइल ऐप से गाड़ी को कंट्रोल करने जैसी स्मार्ट सुविधाएं मिलती हैं.
कितनी पावरफुल है BYD Sealion?
BYD की Sealion 7 SUV भारत में भी दो वेरिएंट्स में पेश की गई है. इसका पहला वेरिएंट सिंगल मोटर के साथ आता है, जिसमें 82.56kWh की बैटरी दी गई है. यह वेरिएंट लगभग 313 bhp की पावर और करीब 482 किलोमीटर की रेंज देता है. इसकी कीमत 51.80 लाख रुपये है. वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट डुअल मोटर के साथ आता है, जो करीब 530 bhp की पावर देता है. हालांकि इसमें रेंज थोड़ी कम हो जाती है और यह लगभग 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस डुअल मोटर वेरिएंट की कीमत 60 से 65 लाख के बीच हो सकती है. इस कार की खासियत इसका पावरफुल मोटर सेटअप और तेज एक्सेलेरेशन है, लेकिन टेस्ला Model Y के Long Range वेरिएंट की तुलना में इसकी रेंज थोड़ी कम है.
कैसी है BMW X1 LWB लग्जरी, रेंज और कीमत?
BMW की X1 LWB एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो लग्जरी बिल्ड क्वालिटी और संतुलित परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसमें 66.4kWh की बैटरी दी गई है, जो 204 bhp की पावर जनरेट करती है. इस SUV की रेंज लगभग 531 किलोमीटर है, जो इसे लंबी दूरी के लिए बेहतर बनाती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 51.90 लाख रुपये है. रेंज के मामले में यह BYD से थोड़ी बेहतर है और टेस्ला के RWD वेरिएंट के आसपास आती है.
कौन-सी SUV किसमें आगे है?
अगर हम तीनों गाड़ियों की तुलना करें, तो टेस्ला Model Y का Long Range वेरिएंट सबसे ज्यादा 622 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं, BYD Sealion 7 का डुअल मोटर वेरिएंट सबसे ज्यादा 530 bhp की पावर देता है. BMW X1 LWB रेंज और कीमत के मामले में एक संतुलित विकल्प बनकर उभरती है. टेस्ला में 75kWh की बैटरी, BYD में 82.56kWh और BMW में 66.4kWh की बैटरी मिलती है. कीमत की बात करें तो टेस्ला Model Y Long Range की कीमत 69.15 लाख रुपये हैं, BYD डुअल मोटर वेरिएंट की अनुमानित कीमत 60 से 65 लाख रुपये हैं और BMW X1 LWB की कीमत 51.90 लाख रुपये हैं.
ये भी पढ़ें: Tesla ने भारत में जारी की पहली कार की कीमतें, जानिए कब होगी Model Y की डिलीवरी?
टॉप हेडलाइंस

