Maruti Jimny 5-Door: 7 जून को लॉन्च होगी मारुति जिम्नी, 30 हजार के पार हो चुकी है बुकिंग
Maruti Suzuki Jimny 5 Door Rival: इस कार का मुकाबला जल्द आने वाली 5 डोर महिंद्रा थार से होगा, जिसे मौजूदा थार वाले पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा. साथ ही इसमें अधिक स्पेस भी मिलेगा.

Maruti Suzuki Jimny 5 Door: मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतीक्षित 5-डोर जिम्नी एसयूवी को 7 जून, 2023 को देश में लॉन्च करेगी. इस ऑफ-रोड एसयूवी का मुकाबला आगामी 5-डोर महिंद्रा थार से होगा. कंपनी को अब तक इस कार के लिए 30,000 बुकिंग मिल चुकी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
मारुति जिम्नी वेरिएंट, फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी जीटा और अल्फा जैसे केवल दो वेरिएंट में आएगी. एंट्री-लेवल जेटा ट्रिम में स्टील व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पावर विंडो, कलर एमआईडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें डिस्प्ले, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, रिवर्सिंग कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
जबकि इसके टॉप मॉडल में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, फॉग लैंप, एलईडी हेडलैंप, हेडलैंप वाशर, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर डोर हैंडल मिलेगा.
कलर ऑप्शंस
यह कार 7 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी. जिसमें ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो, ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, सिज़लिंग रेड, ब्लूश ब्लैक, नेक्सा ब्लू और पर्ल आर्कटिक व्हाइट जैसे विकल्प मौजूद हैं.
इंजन
नई 5-डोर जिम्नी एसयूवी में 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.94 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.39 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा. इसे लैडर-फ्रेम चेसिस पर डिज़ाइन किया गया है और यह Suzuki के AllGrip Pro 4WD सिस्टम से लैस है जिसमें एक मैनुअल ट्रांसफर केस और एक लो-रेंज गियरबॉक्स 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो मोड के साथ उपलब्ध है.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला जल्द आने वाली 5 डोर महिंद्रा थार से होगा, जिसे मौजूदा थार वाले पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा. साथ ही इसमें अधिक स्पेस भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- अगले साल फरवरी में आएगी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, डिजायर भी होगी लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















