Maruti Fronx: मई 2023 में मारुति फ्रोंक्स की जमकर बिक्री, कंपनी ने बेच डाली इतनी गाड़ियां
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन शामिल है.

Maruti Suzuki Fronx Sales Report: मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में अपनी नई एसयूवी फ्रोंक्स को लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बढ़ती मांग के कारण मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने मई 2023 में घरेलू बाजार में 143,708 यूनिट्स कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले काफी अधिक है. मारुति सुजुकी ने अपने एसयूवी लाइनअप के ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा की पिछले महीने करीब 33,000 यूनिट्स की बिक्री की है.
फ्रोंक्स की हुई जमकर बिक्री
नई लॉन्च हुई फ्रोंक्स क्रॉसओवर को भी ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी ने मई 2023 में Fronx की 9,683 यूनिट्स की सेल की है. पहले माना जा रहा था कि नई फ्रोंक्स, बलेनो हैचबैक की बिक्री को प्रभावित कर सकती है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला है. मई 2023 में 18,733 यूनिट्स की बिक्री के साथ बलेनो देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. बलेनो की साल-दर-साल बिक्री में 34.09 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
हुंडई क्रेटा रही सबसे आगे
एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी जिसकी 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जबकि टाटा नेक्सन 14,423 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं ब्रेजा की पिछले महीने 13,398 यूनिट्स की बिक्री हुई और वह तीसरे स्थान पर रही. पंच और वेन्यू को क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान मिला. जबकि फ्रोंक्स इसके बाद छठवें स्थान पर रही.
कैसी है मारुति फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन शामिल है. जिसमें क्रमशः 100bhp और 147.6Nm और 90bhp/113Nm का आऊटपुट मिलता है. इसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.2L इंजन के साथ AMT और 1.0L टर्बो पेट्रोल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में ARAI प्रमाणित 21.79 किमी/लीटर (एमटी) और 22.98 किमी/लीटर (एटी) का माइलेज मिलता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में मैनुअल के साथ 21.5 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक में 20.01 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
यह भी पढ़ें :- भारत में ये कंपनियां बेचती हैं सबसे ज्यादा हाईब्रिड कारें, जानिए कौन है सबसे आगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















