एक्सप्लोरर
Maruti जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी पहली 7-सीटर EV, जानिए किससे होगा मुकाबला?
मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. यह नई इलेक्ट्रिक MPV Kia Carens EV को टक्कर देगी और लंबी रेंज के साथ आएगी. आइए विस्तार से जानते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : social media
मारुति सुजुकी अगले साल भारत में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है. इनमें e Vitara इलेक्ट्रिक SUV के साथ-साथ एक नई इलेक्ट्रिक फैमिली कार भी शामिल होगी. इस नई कार को कंपनी Maruti YMC नाम से तैयार कर रही है. ये भारत में मारुति की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और खास तौर पर फैमिली यूज को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी. कंपनी की योजना है कि इस इलेक्ट्रिक MPV को Ertiga और XL6 से ऊपर के सेगमेंट में रखा जाए, ताकि ज्यादा स्पेस और बेहतर फीचर्स मिल सकें.
Kia Carens EV से होगा सीधा मुकाबला
- मारुति की आने वाली यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार सीधे Kia Carens Clavis EV को टक्कर देगी. दोनों ही कारें फैमिली ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं. जहां Kia पहले से इस सेगमेंट में तैयारी कर रही है, वहीं मारुति अपनी मजबूत ब्रांड वैल्यू और सर्विस नेटवर्क के दम पर बाजार में बड़ा असर डाल सकती है. माना जा रहा है कि कीमत और चलाने के खर्च के मामले में मारुति इस सेगमेंट में बेहतर विकल्प दे सकती है.
कब लॉन्च होगी Maruti YMC इलेक्ट्रिक MPV?
- मारुति सुजुकी ने अभी तक इस नई इलेक्ट्रिक MPV की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार 2026 के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकती है. इसका प्रोडक्शन सितंबर 2026 से शुरू होने की संभावना है. यह कार उसी 27PL प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिस पर आने वाली Maruti e Vitara इलेक्ट्रिक SUV बनी है. इससे यह साफ है कि कंपनी नई इलेक्ट्रिक तकनीक पर तेजी से काम कर रही है.
बैटरी और रेंज
- Maruti YMC में वही बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं, जो e Vitara में दिए जाएंगे. इसमें 49kWh और 61kWh के बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. छोटे बैटरी पैक के साथ यह कार करीब 343 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज लगभग 543 किलोमीटर तक हो सकती है. इतनी रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक MPV लंबी दूरी के सफर के लिए भी सही विकल्प बन सकती है. बता दें कि मारुति सुजुकी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है. कंपनी ने देश के 1,100 से ज्यादा शहरों में 2,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लगा दिए हैं. मारुति का लक्ष्य है कि साल 2030 तक डीलर्स और चार्जिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर 1 लाख से ज्यादा EV चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















