देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी Maruti Dzire, कीमत सिर्फ इतने लाख रुपये
Maruti Dzire Sedan: सेफ्टी के मामले में मारुति सुजुकी डिजायर ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को फैमिली सेफ्टी के लिहाज से 5-स्टार रेटिंग मिली है. आइए डिटेल जानते हैं.

जब भी मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान की बात की जाती है तो सबसे ऊपर Maruti Dzire का नाम आता है. मारुति डिजायर पिछले महीने 20 हजार 895 यूनिट सेल करने के बाद देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है. इतना ही नहीं बिक्री के मामले में इसने कई बड़ी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में जानते हैं.
Maruti Dzire की कीमत
मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है. इस प्राइस रेंज में मिलने वाले सेफ्टी, फीचर्स और माइलेज को देखें तो डिजायर एक "वैल्यू फॉर मनी" डील है. यह कार उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो पहली कार खरीदना चाहते हैं.
मारुति डिजायर के फीचर्स
डिजायर में मिलने वाले फीचर्स इस सेगमेंट की बाकी कारों की तुलना में कहीं ज्यादा एडवांस्ड हैं. इसमें दिया गया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay के साथ आता है. वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और स्मार्ट की जैसे फीचर्स इसे एक प्रीमियम टच देते हैं.
कार को मिली हुई है 5-स्टार रेटिंग
सेफ्टी के मामले में मारुति सुजुकी डिजायर ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को फैमिली सेफ्टी के लिहाज से 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो इसे इस प्राइस सेगमेंट में और भी खास बनाती है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
मारुति डिजायर का माइलेज
डिजायर का माइलेज हमेशा से ही इसकी सबसे बड़ी खासियत रही है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह 24.79 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, वहीं ऑटोमेटिक वर्जन 25.71 किमी प्रति लीटर तक पहुंच जाता है. यह माइलेज आंकड़े केवल कागजों तक सीमित नहीं, बल्कि रियल वर्ल्ड ड्राइविंग में भी कार यूजर्स इससे संतुष्ट हैं.
यह भी पढ़ें:-
Tata से लेकर Mahindra तक, इस फेस्टिव सीजन भारत में लॉन्च होंगी ये नई गाड़ियां, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























