Thar मॉडल के बाद अब Mahindra ने बंद की 5-सीटर वाली XUV700, जानिए क्या है वजह?
Mahindra Discontinued 5 Seater XUV700: महिंद्रा ने XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट को बंद कर दिया है और अब यह SUV सिर्फ 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने ये कदम क्यों उठाया?

Mahindra Discontinued 5 Seater Variant: महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एसयूवी XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट को बाजार से हटा दिया है. यह फैसला कंपनी ने उस रुझान को देखते हुए लिया है जिसमें 7-सीटर और खासकर टॉप-एंड ट्रिम्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब कंपनी केवल 6 और 7 सीटर वेरिएंट्स पर फोकस कर रही है.
दरअसल, महिंद्रा ने ये फैसला मौजूदा डिमांड और ग्राहकों की प्रायोरिटी को ध्यान में रखते हुए लिया है. इससे पहले कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए थार के कई वेरिएंट्स को बंद कर दिया था.
महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट से XUV700 के 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों की लिस्टिंग हटा दी गई है, जिससे यह पता चलता है कि 5-सीटर वर्जन अब बिक्री में नहीं है. अब XUV700 की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है, लेकिन यह केवल 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए लागू होती है. इस कदम के पीछे सबसे बड़ा कारण 7-सीटर वर्जन की बढ़ती मांग और टॉप ट्रिम्स की ज्यादा लोकप्रियता है. इन वर्जन में ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स, ज्यादा स्पेस और बेहतर आराम मिलता है.
इंजन विकल्प और टेक्नोलॉजी
हालांकि वेरिएंट लाइनअप में बदलाव हुआ है, लेकिन इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. XUV700 अब भी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध है. दोनों इंजन विकल्प दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज के लिए जाने जाते हैं.
आने वाला बड़ा अपडेट और फेसलिफ्ट
XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट को बंद किया जाना एक और संकेत है कि इस SUV का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा XUV700 के फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए तकनीकी फीचर्स, ज्यादा कम्फर्ट ऑप्शन्स और डिजाइन अपडेट शामिल हो सकते हैं. हाल ही में महिंद्रा ने इस SUV के लिए एक नया ब्लैक एडिशन भी पेश किया है, लेकिन यह केवल 6 और 7 सीटर वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है. इससे साफ है कि कंपनी का फोकस अब पूरी तरह से मल्टी-सीटर, टॉप ट्रिम्स पर है.
ये भी पढ़ें:-
Kia लॉन्च करने जा रही ये 4 कार, EV भी है शामिल, जानें लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















