डिमांड में Mahindra की ये कार, कंपनी ने बढ़ा दिए दाम, कस्टमर्स को अब खर्च करने होंगे इतने रुपये
Mahindra XUV 3XO Price Hike: महिंद्रा XUV 3XO को अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था. गाड़ी की लॉन्चिंग के साथ ही इस कार की डिमांड काफी बढ़ गई थी. अब पांच महीने बाद कार की कीमत में इजाफा हुआ है.
Mahindra XUV 3XO New Price: देशभर में जहां फेस्टिव सीजन चल रहा है और कई ऑटोमेकर्स कार और बाइक पर अलग-अलग तरह के ऑफर्स लेकर आ रहे हैं, वहीं महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी की कीमत में इजाफा कर दिया है. इस डिस्काउंट सीजन में महिंद्रा XUV 3XO के दाम में बढ़ोतरी की गई है और महिंद्रा की गाड़ी की ये नई कीमत लागू भी कर दी गई हैं.
Mahindra XUV 3XO की कीमत बढ़ी
महिंद्रा XUV 3XO एक पॉपुलर कार है. महिंद्रा की ये कार 29 अप्रैल को लॉन्च की गई थी. पहले महीने की बुकिंग से ही इस गाड़ी की 10 हजार यूनिट्स की सेल हुईं थीं. लॉन्चिंग से अब तक इस गाड़ी का क्रेज मार्केट में बना हुआ है. वहीं कंपनी ने अब महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत में 30 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है.
महिंद्रा XUV 3XO को 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लाया गया था. गाड़ी की कीमत में 30 हजार रुपये के इजाफे के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू है. वहीं अब महिंद्रा की इस कार के टॉप-मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये कर दी गई है.
महिंद्रा XUV 3XO की पावर
महिंद्रा XUV 3XO तीन पावरट्रेन के साथ मार्केट में आ रही है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इंजन मिलता है. इस इंजन से 82 kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इस कार में 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है. इस इंजन के साथ 96 kW की पावर मिलती है और 230 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
महिंद्रा की ये कार डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ भी मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.5-लीटर का टर्बो डीजल का का इंजन लगा मिलता है, जिससे 86 kW की पावर मिलती है और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
ये भी पढ़ें