अब इतनी सस्ती हो गई Mahindra Scorpio N, जानें कितने रुपये का मिल रहा डिस्काउंट?
Mahindra Scorpio N Discount Offer: स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 25.15 लाख रुपये तक जाती है. आइए एसयूवी के ऑफर डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं.

Mahindra Scorpio N on Discount: भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो को खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि इस गाड़ी की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है. अगर आप स्कॉर्पियो N खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका साबित हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महिंद्रा मई महीने में अपनी इस SUV पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने स्कॉर्पियो N पर 65 हजार रुपये तक की छूट की घोषणा की है. आइए इस SUV की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 25.15 लाख रुपये तक जाती है. इस महीने इसके MY24 मॉडल पर 65 हजार रुपये तक की छूट का ऐलान है, जोकि डीलरशिप और स्टॉक पर निर्भर करता है.
Mahindra Scorpio N का पावरट्रेन
स्कॉर्पियो एन में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट, वेरिएंट के आधार पर 132 PS/300 Nm या 175 PS/400 Nm तक का आउटपुट जेनरेट करता है, और दूसरा 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 203 PS/380 Nm तक का आउटपुट जेनरेट उत्पादन करता है. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
महिंद्रा की इस गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमे 6-वे-पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ़ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें:-
क्या भारत छोड़ रही है ये मशहूर कार कंपनी? प्लांट बंद होने की रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन
Source: IOCL























