4 लाख रुपये तक सस्ती हो गई Mahindra BE6 और XEV 9e, जानिए फीचर्स और नई कीमत
अब Mahindra BE6 और XEV 9e के लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों को करीब 4 लाख तक कम कर दिया है, आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.

Mahindra BE6 Price Drop: महिंद्रा ने अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक SUV-BE6 और XEV 9e के लॉन्ग रेंज (Long Range) वैरिएंट्स को अब और ज्यादा किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया है. खास बात यह है कि अब इनके Pack Two वेरिएंट में भी बड़ा 79kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो पहले सिर्फ सबसे महंगे Pack Three वेरिएंट में ही मिलता था.
दरअसल, महिंद्रा का यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है जो लंबी रेंज चाहते हैं लेकिन टॉप फीचर्स के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते. इससे ग्राहकों को बेहतर रेंज और सही कीमत पर बढ़िया विकल्प मिलेगा.
क्या है नया अपडेट?
Mahindra BE6 और XEV 9e के Pack Two वेरिएंट्स में अब दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें एक 59kWh का स्टैंडर्ड बैटरी पैक और दूसरा 79kWh का लॉन्ग रेंज बैटरी पैक शामिल है. Mahindra BE6 का Pack Two 79kWh लॉन्ग रेंज वेरिएंट अब टॉप Pack Three वेरिएंट से 3.4 लाख सस्ता हो गया है, जबकि XEV 9e का यही वेरिएंट 4 लाख तक कम कीमत पर मिल रहा है. हालांकि महिंद्रा इस बड़ी बैटरी के लिए 1.6 लाख का एक्स्ट्रा चार्ज ले रही है, लेकिन इसके बावजूद यह विकल्प टॉप-स्पेक मॉडल्स की तुलना में ज्यादा किफायती है.
रेंज और बैटरी परफॉर्मेंस
रेंज की बात करें तो Mahindra BE6 का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 683 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देता है, जो कि इसके 59kWh वर्जन से 126 किलोमीटर ज्यादा है. इसी तरह, XEV 9e का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 656 किलोमीटर तक की रेंज देता है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 114 किलोमीटर ज्यादा है. इससे यह साफ हो जाता है कि अब उन ग्राहकों को टॉप वेरिएंट पर एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं है, जो सिर्फ ज्यादा रेंज की तलाश में हैं.
डिलीवरी कब से शुरू होगी?
महिंद्रा ने यह भी पुष्टि की है कि अभी तक BE6 और XEV 9e के केवल Pack Three वेरिएंट्स की डिलीवरी ही शुरू हुई थी, लेकिन Pack Two लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स की डिलीवरी जुलाई 2025 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. साथ ही, जिन ग्राहकों ने पहले ही इन कारों की बुकिंग की है, उन्हें अपनी बुकिंग को नए 79kWh Pack Two वेरिएंट में अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा.
ये बदलाव उन ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लंबी रेंज वाली कार चाहते हैं, लेकिन ज्यादा महंगे टॉप वेरिएंट नहीं लेना चाहते. अब उन्हें वही बड़ी बैटरी और रेंज मिल रही है, लेकिन कम कीमत में. इससे ग्राहक 3.4 से 4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं और परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा. यह दिखाता है कि महिंद्रा अब मिड-सेगमेंट के खरीदारों को भी प्रीमियम रेंज और अच्छा वैल्यू देने पर ध्यान दे रही है.
टॉप हेडलाइंस

