महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 42 फीसदी गिरी, जानें बड़ी बातें
फरवरी महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है, कंपनी ने इस दौरान कुल 32,476 वाहनों की बिक्री की है.

नई दिल्ली: वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी महीने में सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 32,476 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल फरवरी महीने में 56,005 वाहनों की बिक्री की थी.
कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 42 फीसदी गिरकर पिछले साल की 52,915 इकाइयों की तुलना में 30,637 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान निर्यात भी पिछले साल की 3,090 इकाइयों की तुलना में 40 फीसदी गिरकर 1,839 इकाइयों पर आ गयी.
कंपनी ने यूटिलिटी वाहनों, कारों और वैन समेत यात्री वाहन श्रेणी में फरवरी 2020 में 10,938 वाहनों की बिक्री की. यह फरवरी 2019 में इस श्रेणी में बिके 26,109 वाहनों की तुलना में 58 फीसदी कम है.
इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 21,154 इकाइयों से 25 फीसदी गिरकर 15,856 इकाइयों पर आ गयी.मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों के खंड में भी बिक्री 686 इकाइयों की तुलना में कम होकर 436 इकाइयों पर आ गयी.
कंपनी के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन, वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा, ‘‘भारत स्टेज-4 वाहनों के उत्पादन में फरवरी महीने में हमारी योजना के अनुसार कमी आयी. हालांकि चीन से कल-पुर्जों की आपूर्ति बाधित होने से भारत स्टेज-6 वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है.’’
इसका असर भंडार पर पड़ा है और अभी डीलरों के पास महज 10 दिन के योग्य वाहनों का भंडार रह गया है. उन्होंने कहा कि मार्च में परिस्थितियां सामान्य होने से पहले कुछ सप्ताह तक कल-पुर्जों की आपूर्ति को लेकर चुनौतियां बनी रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़े
5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये खास कारें, जानें खूबियां
Source: IOCL























