No PUC, No Fuel: अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल! लेना होगा ये नया QR कोड सर्टिफिकेट
Mulling Policy of Maharashtra Government: महाराष्ट्र सरकार QR Code बेस्ड नया पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शुरू करने का प्लान बना रही है. हर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के प्रमाणपत्र की वैधता तुरंत जांची जा सकेगी.

Maharashtra Government Mulling Policy: पॉल्यूशन को कम करने के लिए देश और अलग-अलग राज्यों की सरकारें नए कदम उठा रही हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं आईसीई व्हीकल पर हेल्थ को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार ने पॉल्यूशन फैलाने वाले व्हीकल पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. यहां के परिवहन मंत्री का कहना है कि दोषपूर्ण और वायु प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को अब पेट्रोल पंपों पर फ्यूल नहीं दिया जाएगा.
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने समीक्षा बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की. इन्होंने कहा कि बहुत से गाड़ियों के मालिक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) या तो गलत तरीके से बनवा रहे हैं या फिर नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में वायु प्रदूषण और तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही राज्य का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी लगातार गिरता जा रहा है.
किन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल?
परिवहन मंत्री का कहना है कि इन व्हीकल के ऊपर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने से रोका जाएगा. इसके साथ ही अब सरकार QR Code बेस्ड नया पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शुरू करने का प्लान बना रही है. हर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के प्रमाणपत्र की वैधता तुरंत जांची जा सकेगी.
हवा की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद
इसके साथ ही जिनके पास वैध PUC नहीं होगा, उन्हें फ्यूल नहीं दिया जाएगा. मंत्री के मुताबिक आने वाले समय में No PUC, NO Fuel जैसे कड़े नियमों को लागू किया जाएगा, जिससे तकनीकी रूप से खराब वाहनों को रोका जा सके. इसका सीधा फायदा यह होगा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार आ सकता है. प्रताप सरनाइक का कहना है कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें ऐसे कदम उठाने होंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियों को साफ हवा मिल सके.
यह भी पढ़ें:-
अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड ऑप्शन में आएगी Jeep Compass, भर-भरकर मिलेंगे फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























