1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर Kia Sonet खरीदें तो हर महीने कितनी EMI बनेगी? जानें हिसाब
Kia Sonet on EMI: किआ की ये कार कई तरह के फीचर्स से लैस है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 10.25-इंच का डिजिटस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में लगा हुआ है.

भारतीय बाजार में KIa Sonet एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है. यह एसयूवी लॉन्चिंग के समय से ही काफी डिमांड में है. अगर आप भी किआ सोनेट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस कार को डाउन पेमेंट देकर EMI पर खरी सकते हैं.
सबसे पहले किआ सोनेट की कीमत की बात करते हैं. नई दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख 75 हजार रुपये है. ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो किआ सोनेट के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 8.98 लाख रुपये है और टॉप मॉडल के लिए ऑन-रोड कीमत 18.61 लाख रुपये तक जाती है.
कितनी डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं Kia Sonet?
अगर आप इस कॉम्पैक्ट SUV के बेस मॉडल को नई दिल्ली में 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको लगभग 7.98 लाख रुपये का लोन लेना होगा. आपको यह लोन 9.8 फीसदी ब्याज दर से 4 सालों के लिए मिल जाएगा.
हर महीने देनी होगी इतने रुपये की EMI
ईएमआई की बात की जाए तो यह करीब 20 हजार रुपये होगी. अगर आपकी सैलरी 70 हजार से ज्यादा है तो इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. एक बात ध्यान देने वाली यह है कि लोन और ब्याज दर बैंक और फाइनेंस कंपनी पर भी निर्भर करता है.
किआ की इस कार में मिलते हैं ये फीचर्स
किआ की ये कार कई तरह के फीचर्स से लैस है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 10.25-इंच का डिजिटस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में लगा हुआ है. ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर का फीचर भी इस कार में है.
यह भी पढ़ें:-
78 हजार वाले इस स्कूटर को खूब खरीद रहे लोग, डेली अप-डाउन के लिए बेस्ट ऑप्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















