Kawasaki: 25-30 लाख रुपये की इन बाइक्स में क्या है खास? भारत में लॉन्च हुई ये दो दमदार मोटरसाइकिल
Kawasaki Z H2 SE Launched In India: भारत में कावासाकी की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं. देश में एक के बाद एक कई मॉडल्स की एंट्री होती जा रही है. इन बाइक्स की कीमत 25 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

Kawasaki Z H2 SE Price: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में दो शानदार बाइक्स लॉन्च की हैं. इन बाइक्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि इनकी कीमत में एक या दो शानदार कार भी खरीदी जा सकती हैं. भारत में कावासाकी Z H2 और Z H2 SE ये दो बाइक्स लाई गई हैं. इसमें Z H2 की एक्स-शोरूम प्राइस 24.18 लाख रुपये और Z H2 SE की एक्स-शोरूम प्राइस 28.59 लाख रुपये है. ये दोनों बाइक्स काफी कुछ एक जैसी हैं, लेकिन SE वर्जन को बनाने में ऑटोमेकर्स ने ज्यादा प्रीमियम हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है.
कावासाकी बाइक्स के कलर वेरिएंट
कावासाकी Z H2 SE मैटेलिक मैटे ग्राफीनस्टील ग्रे और मिरर कोटेड ब्लैक कलर के साथ मार्केट में आई है. इस मोटरसाइकिल का स्टैंडर्ड मॉडल एमराल्ड ब्लेज्ड ग्रीन और मैटेलिक मैटे ग्राफीनस्टील ग्रे और मैटेलिक डायब्लो ब्लैक मशीन के साथ आ रहा है. कावासाकी की बाइक्स का लुक और स्टाइल, भारतीय बाजार में मौजूद बाकी मोटरसाइकिल की तुलना में काफी अलग है.

दमदार बाइक्स की पावर
कावासाकी की बाइक्स में सुपरचार्जर के साथ 998 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 11,000 rpm पर 197.2 bhp की पावर मिलती है और 8,500 rpm पर 137 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक में लगी मोटर के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही ये बाइक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आती है. कावासाकी ने बाइक में बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर दिया है, जो कि 2,500 rpm से भी ज्यादा पर काम करता है.
Kawasaki बाइक के फीचर्स
कावासाकी की बाइक्स में लगे ब्रेकिंग सेटअप की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिल में ट्विन 320 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक सिंगल 260 mm का रोटर लगा है. इन बाइक्स को ट्रेलिस फ्रेम से बनाया गया है जो कि हाई-टेंसिल स्टील का बना होता है. इस बाइक के SE वर्जन में स्काईहुक टेक्नोलॉजी के साथ कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन दिया गया है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















