John Abraham ने Aprilia Tuono 457 को भारत में किया लॉन्च, कीमत से फीचर्स तक जानें सब
Aprilia Tuono 457 Bike Launching: अप्रिलिया की इस बाइक में 457cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है. बाइक का इंजन 46.9 बीएचपी की पावर और 43.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Aprilia Tuono 457 Bike Launched in India: इटली बाइक निर्माता कंपनी Aprilia ने भारतीय बाजार में अपनी नई Tuono 457 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के मौके पर ब्रांड एंबेसडर और एक्टर जॉन अब्राहम भी मौजूद रहे. इस मोटरसाइकिल को भी फेयर्ड सिबलिंग RS457 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
कितनी कीमत पर लॉन्च हुई Aprilia Tuono 457?
Aprilia Tuono 457 को 3.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी मार्च में की जाएगी. अप्रिलिया ट्यूनो बाइक का लुक काफी आकर्षक है. बाइक के फ्रंट में कनेक्टेड DRL के साथ एक कॉम्पैक्ट, बग-आइड एलईडी हेडलैंप मिलता है. हालांकि इसके फ्यूल टैंक का डिजाइन RS 457 से मिलता जुलता है.
Aprilia Tuono 457 में मिलते हैं ये फीचर्स
अप्रिलिया की इस बाइक में 457cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 46.9 बीएचपी की पावर और 43.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. अब फीचर्स की बात की जाए तो अप्रिलिया मोटरसाइकिल में 5.0 इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलता है जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. इसके साथ ही बाइक में तीन राइड मोड इको, स्पोर्ट और रैन दिए गए हैं.
Aprilia Tuono 457 में सस्पेंशन के लिए आगे प्रीलोड एडजस्टेबल USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट के साथ ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक के फ्रंट में 140 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ प्रीलोड एडजस्टेबल USD फोर्क और रियर में 130 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है.
मार्केट में किससे मुकाबला?
अप्रिलिया की इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसका वजन सिर्फ 156 किलोग्राम है. राइडिंग पोजीशन भी बाइक की काफी बेहतर है. Aprilia Tuono 457 का इंडियन मार्केट में मुकाबला Triumph Speed 400, Harley Davidson X440, KTM Duke 390 जैसी बाइक्स से होगा.
यह भी पढ़ें:-
पहले से कितनी महंगी हो गई है देश की सबसे सस्ती कार? Alto K10 में मिलता है इतना माइलेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















