Jeep SUV: भारत में सस्ती SUV लाने की तैयारी कर रही है जीप, हुंडई क्रेटा को मिलेगी टक्कर
इसकी कीमत 15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है, जो इसे कंपास (20.69 लाख रुपये से 32.27 लाख रुपये के बीच कीमत) से काफी सस्ता विकल्प बना देगी.

Jeep Compact SUV: जीप इंडिया एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है, जो कंपनी के पोर्टफोलियो में मिड साइज एसयूवी कंपास से नीचे आएगी. नई एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट जैसी अन्य कारों को टक्कर देगी. इसके स्टेलेंटिस सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की संभावना है जो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस पर बेस्ड है.
सिट्रोएन के प्लेटफॉर्म पर होगी निर्मित
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन के साथ मिलकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. जिसका लोकलाइज सीएमपी (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) जीप को कॉम्पिटेटिव प्राइस प्वाइंट पर अपनी एसयूवी को लाने में मदद करेगा. यह प्लेटफ़ॉर्म 5 और 7-सीटर ऑप्शंस को एडजस्ट करने के लिए ज्यादा किफायती, बड़ा और मल्टी पर्पस है. अपकमिंग एसयूवी के लिए आर्किटेक्चर को सिट्रोएन के साथ शेयर किया जाएगा, जबकि जीप एसयूवी को पूरी तरह से एक नया डिजाइन देगी.
ढेर सारे फीचर्स से होगी लैस
जैसा कि हमने पहले बताया था कि सिट्रोएन 2025 में C3 एयरक्रॉस में एक बड़ा बदलाव देगी. अपडेटेड मॉडल में बेहतर क्वॉलिटी वाले मैटेरियल और ज्यादा फीचर्स के साथ महत्वपूर्ण रूप से खास अपडेटेड इंटीरियर मिलेगा. जीप की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक प्रीमियम मॉडल के रूप में आएगी और यह ज्यादा प्रीमियम और फीचर-लोडेड केबिन से लैस होगी.
इंजन
जीप की कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो सी3 एयरक्रॉस को पावर देता है. यह इंजन 109bhp तक की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है.
कब होगी लॉन्च?
नई जीप कॉम्पैक्ट एसयूवी की सटीक लॉन्च टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि नई एसयूवी 2025-26 तक लॉन्च होगी. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है, जो इसे कंपास (20.69 लाख रुपये से 32.27 लाख रुपये के बीच कीमत) से काफी सस्ता विकल्प बना देगी.
यह भी पढ़ें -
खरीदनी है एक फैमिली 7-सीटर डीजल एसयूवी, तो इसी साल बाजार में आ रही हैं ये 3 नई कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















