एक्सप्लोरर
Jeep Compass, Meridian से लेकर Wrangler तक: 4.84 लाख रुपये तक सस्ती हुईं ये कारें, जानें डिटेल्स
GST Reforms 2025: जीएसटी 2.0 के बाद जीप इंडिया ने कंपास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी की कीमतों में 4.84 लाख तक की कटौती कर दी है. आइए नई प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

जीप ने घटाए अपनी गाड़ियों के दाम
Source : jeepindia
जीप इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. GST 2.0 के नए टैक्स रेट्स लागू होने के बाद कंपनी ने अपनी पूरी लाइनअप की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. अब जीप कारों को खरीदना पहले से कहीं आसान हो गया है. 22 सितंबर 2025 से नई प्राइस लिस्ट लागू होगी. आइए विस्तार से जानते हैं कि किन मॉडल्स पर कितना बचत होने वाला है.
मॉडल वाइज नई कीमत और कटौती
- जीप ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में कटौती की है. सबसे ज्यादा फायदा Wrangler को मिला है, जिसकी कीमत 4.84 लाख रुपये तक कम हो गई है. Grand Cherokee की कीमत में 4.50 लाख रुपये की कमी आई है. Compass अब 2.16 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है, जबकि Meridian की कीमत 2.47 लाख रुपये तक घटाई गई है. यह कटौती ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू देगी और साथ ही जीप को प्रीमियम SUV मार्केट में और मजबूत बनाएगी.
कंपनी की ओर से क्या कहा गया?
- इस मौके पर जीप इंडिया के बिजनेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा,“ये बदलाव ग्राहकों के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है. अब ग्राहक बड़े सेगमेंट की SUVs को बिना हिचक खरीदे सकेंगे. पहले जो मॉडल्स बजट से बाहर थे जैसे कंपास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी, वे अब आसानी से लोगों की पहुंच में होंगे.”
इंडस्ट्री और ग्राहकों पर असर
- GST काउंसिल ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत कारों और SUVs पर लगने वाला टैक्स कम कर दिया गया है. पहले छोटी और मिड-साइज गाड़ियों पर 28% GST लगता था, जिसे घटाकर अब 18% कर दिया गया है.
- बड़ी और लग्जरी SUVs पर भी टैक्स का बोझ कम हुआ है. इस कदम से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है और कंपनियां मानती हैं कि इससे बिक्री में बढ़ोतरी होगी.
- त्योहारी सीजन से ठीक पहले आई इस प्राइस कट का सीधा असर SUV मार्केट पर पड़ेगा. ग्राहकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है क्योंकि अब वे अपनी ड्रीम कार को कम दाम पर घर ला सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL





















