Tata Curvv से पहले वैभव सूर्यवंशी को मिल चुकी है Mercedes कार, बेहद उम्दा हैं फीचर्स
Vaibhav Suryavanshi Car: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी को Tata Curvv से पहले एक मर्सिडीज कार इनाम में मिल चुकी है. आइए इस कार के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi: बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में IPL 2025 में सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ना सिर्फ रिकॉर्ड शतक जड़ा बल्कि उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी मिला.
इस अवॉर्ड के साथ उन्हें एक Tata Curvv EV कार गिफ्ट में दी गई, लेकिन, Tata Curvv से पहले भी वैभव को एक और लग्जरी कार इनाम में मिल चुका है. IPL में उनकी ऐतिहासिक पारी के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर ने उन्हें Mercedes-Benz उपहार में दी थी.
35 गेंदों में शतक
IPL 2025 के एक मैच में Gujarat Titans के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी पारी में शामिल थे 11 छक्के और 7 चौके, जिसने न सिर्फ स्टेडियम बल्कि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया.
Mercedes-Benz की खासियत
Mercedes-Benz एक ऐसा कार ब्रांड है जिसे पूरी दुनिया में लक्जरी, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में Mercedes-Benz की कारें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में उपलब्ध होती हैं. इनका इंजन न केवल बेहद पावरफुल होता है, बल्कि यह High Speed और स्मूद राइड का अनुभव भी देता है.
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
मॉडर्न टेक्नोलॉजी की बात करें तो इनमें एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन और ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स जैसे इनोवेटिव सिस्टम शामिल होते हैं, जो गाड़ी चलाने के अनुभव को और भी स्मार्ट और आरामदायक बनाते हैं. प्रीमियम इंटीरियर के लिहाज से Mercedes-Benz की गाड़ियां High quality वाले मटेरियल जैसे लेदर, लकड़ी और मेटल फिनिश के कॉम्बिनेशन के साथ आती हैं. इनके इंटीरियर में एंबिएंस लाइटिंग, पावर फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी लग्जरी सुविधाएं शामिल होती हैं.
सुरक्षा के मामले में भी Mercedes-Benz सबसे आगे रहती है. इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, एबीएस (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और की ड्राइव मोड्स जैसे इकोनॉमी, स्पोर्ट और कम्फर्ट शामिल हैं, जो हर स्थिति में सुरक्षित और संतुलित ड्राइव सुनिश्चित करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















