इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मजबूत हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर, अब इस कंपनी ने लगाए सैकड़ों ‘यूनिवर्सल’ चार्जिंग स्टेशन
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज हुई है.

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज हुई है. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अभी बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है लेकिन देश में पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किए जाने का काम तेजी से चल रहा है. देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एटम चार्ज ने भी सैकड़ों चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी एटम चार्ज ने देशभर में छह महीने के दौरान 250 ‘यूनिवर्सल’ चार्जिंग केंद्र स्थापित किए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन 250 केंद्रों में से महाराष्ट्र में 36, तमिलनाडु में 44, तेलंगाना में 48, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 23-23, उत्तर प्रदेश में 15, हरियाणा में 14 और ओडिशा में 24 चार्जिंग केंद्र लगाए गए हैं.
कंपनी ने इन चार्जिंग केंद्रों को स्थापित करने के लिए जगह का चयन पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के तहत किया है. इसके अलावा ऐसे राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी काफी उत्साहवर्द्धक है. एटम चार्ज ने आने वाले महीनों में अन्य शहरों और राज्यों में भी चार्जिंग केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है.
बता दें कि कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग क्षेत्र में काम कर रही हैं और चार्जिंग केंद्र स्थापित कर रही हैं. इधर दिल्ली में ईवी चार्जिंग स्टार्टअप 'इलेक्ट्रिवा' तीनों नगर निगमों के साथ भागीदारी कर दिल्ली में 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. कंपनी की हर तीन किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है.
'इलेक्ट्रिवा' के संस्थापक सुमित धनुका ने कहा कि उनकी कंपनी दिल्ली में प्रत्येक तीन किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी. बता दें कि इलेक्ट्रिवा एक जून से राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक निशुल्क इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्ज करने का मौका दे रही है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















