रोहित शर्मा ने खरीदी करोड़ों रुपये की दूसरी Lamborghini Urus, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन
Rohit Sharma Lamborghini Urus: इस लैम्बोर्गिनी कार को 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.5 सेकंड का समय लगता है. इस कार की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा है.

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने खुद को एक लग्जरी कार का तोहफा दिया है. यह कार Lamborghini Urus है, जो कि अपडेटेड SE वर्जन है. रोहित ने इस कार को पहले भी खरीदा था, क्योंकि उन्होंने पुरानी लैम्बोर्गिनी को Dream11 फैंटेसी क्रिकेट कॉन्टेस्ट के विनर को देने के ऐलान के बाद उसे सौंप दिया था.
रोहित शर्मा ने Lamborghini Urus को इस बार ऑरेंज शेड में खरीदा है. यह गाड़ी रोहित की पहले वाली ब्लू Urus से अलग है. Lamborghini Urus के अपडेटेड मॉडल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें नए LED मैट्रिक्स का हेडलाइट डिजाइन दिया गया है, जो पहले के Y-मोटिफ से अलग है. इसका फ्रंट बंपर और ग्रिल इसे और ज्यादा आक्रामक लुक देते हैं. इसके अलावा 23 इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो गाड़ी के स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं.
Lamborghini Urus SE की क्या है कीमत?
Lamborghini Urus SE की कीमत की बात करें, तो रोहित शर्मा की इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये है. इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन यूज किया गया है. यह इंजन 620hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Lamborghini Urus SE में 25.9kWh लिथियम आयन बैटरी प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है.
कितनी है Lamborghini Urus SE की पावर?
गाड़ी का इंजन कुल 800 bhp की पावर और 950Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है और 130 km/h तक की स्पीड पर ईवी मोड में काम करती है. इस गाड़ी को 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.5 सेकंड का समय लगता है, जिसकी टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा है.
रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में Mercedes-Benz S-Class (1.50 करोड़ रुपये), Range Rover HSE LWB (2.80 करोड़ रुपये) और Mercedes GLS 400 D, BMW M5 (1.79 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक में दौड़ती है 780 KM, Pulsar और अपाचे को टक्कर देेने वाली इस बाइक की क्या है कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























