अगर आप भी कार चलाना सीख रहे हैं तो अपनाएं ये टिप्स, ड्राइविंग में मिलेगी मदद
कार चलाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है लेकिन कार चलाते वक्त कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं ड्राइविंग के कई जरूरी टिप्स.

अगर आप भी कार चलाना सीखना चाहते हैं या फिर आपने अभी-अभी ही कार चलाना शुरू किया है तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी टिप्स जो कार चलाने में आपकी मदद करेंगे. आज के दौर में हर कोई कार चलाना सीखना चाहता है. अगर आप भी कार चलाना सीख रहे हैं तो कई बातों का खास ध्यान रखें. कार चलाना वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से दुर्घटना हो सकती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ जरूरी टिप्स.
कम रखें स्पीड अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं तो सबसे पहले कार चलाने के बारे में बेसिक नॉलेज ले लें. इसके बाद गियर, क्लच, ब्रेक के बारे में अच्छे से समझ लें और शुरुआत में स्पीड हमेशा कम रखें जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो.
सिटिंग पॉजिशन का रखें ख्याल कार चलाने से पहले अच्छी तरह बैठ जाएं और ये सुनिश्चित कर लें कि क्लच, ब्रेक आसानी से पैर पहुंच जाए. साथ ही अपनी पीठ, घुटने और कंधों को भी किसी तरह की परेशानी न हो.
सेट करें मिरर व्यू कार स्टार्ट करने से पहले सभी मिरर को सेट कर लें. एक बार चेक करलें कि सभी का व्यू सही है या नहीं, क्योंकि कार चलाते समय आगे पीछे, दाएं-बाएं की गाड़ियों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है.
ट्रैफिक के नियमों का करें पालन कार अगर आप थोड़ी बहुत चलाना सीख भी गए हैं तब भी स्पीड ज्यादा तेज न रखें और ट्रैफिक के नियमों को समझें और उनका हमेशा पालन करें. साथ ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने साथ रखें.
आगे चल रहे वाहन से बनाएं उचित दूर कार चलाते समय स्टीयरिंग को ज्यादा जोर से न पकड़ें. उसकी ग्रिप ऐसी रखें कि उस पर आपका कंट्रोल अच्छे से हो. इसके अलावा आगे चल रही गाड़ी से हमेशा उचित दूरी बनाए रखें.
हमेशा रहें कंसंट्रेट इस बात का भी खास ख्याल रखें कि बेवजह हॉर्न न बजाया जाए. बेवजह हॉर्न बजाने से नॉइस पॉल्यूशन होता है. जब जरूरत हो तब ही हॉर्न का प्रयोग करें. कार चलाते समय हमेशा कंसंट्रेट रहें. अपने दिमाग को भटकने न दें. अक्सर लोग ड्राइव करते समय किसी सोच में डूब जाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें
काम की खबर: पुरानी कार बेचते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी अच्छी डील सेकंड हैंड बाइक खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो अपनाएं ये पांच जरूरी टिप्स, मिलेगा फायदाSource: IOCL






















