हाइब्रिड वाहनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह चार्ज करने की जरूरत नहीं होती. ये पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी सपोर्ट से चलते हैं, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है. शहर हो या हाईवे, दोनों ही जगह ये वाहनों अच्छा परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देते हैं.
एक्सप्लोरर
Hyundai लाएगी भारत में नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, दो मोटर और स्मार्ट सिस्टम से होगी लैस
Hyundai Hybrid Technology : हुंडई ने भारत के लिए अपनी नई हाइब्रिड पावरट्रेन की झलक दी है, जिसमें दो मोटर और V2L जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल होगी. आइए जानें कौन-सी SUV में ये सिस्टम आ सकता है.

Hyundai लाएगी भारत में नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
Source : Somnath Chatterjee
Hyundai Hybrid SUV: हुंडई ने भारत में अपने भविष्य के प्रोडक्ट प्लान का एलान किया है और इसमें एक बड़ा नाम Hybrid टेक्नोलॉजी जुड़ गया है. अब तक भारत में हाइब्रिड कारों का बोलबाला Toyota, Maruti Suzuki और Honda जैसे ब्रांड्स तक सीमित रहा है, लेकिन अब Hyundai भी इस रेस में उतरने जा रही है.
दरअसल, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई Next-Gen Hybrid Powertrain System का खुलासा किया है. यह सिस्टम खास है क्योंकि इसमें दो मोटर का कॉम्बिनेशन होगा और इसे कई अलग-अलग ICE (Internal Combustion Engine) इंजन के साथ जोड़ा जाएगा.
कौन-सी Hyundai SUV में आएगा यह हाइब्रिड इंजन?
Hyundai ने अपनी नई हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ एक नया ट्रांसमिशन सिस्टम भी डेवलप किया है, जो हाइब्रिड वाहनों की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगा. इस आधुनिक पावरट्रेन में कई एडवांस टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है.
सबसे पहले इसमें Vehicle-to-Load (V2L) सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से वाहन की बैटरी से छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे लैपटॉप, मोबाइल या camping equipments को चार्ज किया जा सकता है. यह फीचर विशेष रूप से आउटडोर एक्टिविटी और इमरजेंसी सिचुएशंस में उपयोगी हो सकता है.
इसके अलावा इसमें Regenerative Braking सिस्टम भी शामिल है, जो ब्रेक लगाने पर जनरेट होने वाली ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे बैटरी चार्ज रहती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है. इस पावरट्रेन में Hyundai ने एक नया 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश किया है, जो करीब 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है और बेहतर माइलेज देता है. यह इंजन न केवल ताकतवर है, बल्कि हाइब्रिड तकनीक के साथ इसका परफॉर्मेंस और अधिक किफायती बनता है.
हाइब्रिड क्यों, EV क्यों नहीं?
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन हाइब्रिड वाहन अब भी एक मजबूत विकल्प बने हुए हैं. खासकर उन ग्राहकों के लिए जो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से परेशान हैं, लेकिन fuel efficiency भी चाहते हैं.
हाइब्रिड के फायदे
ये भी पढ़ें: बस 340 रुपये में बनवाएं पास और बिना रुके पार करें Toll Plaza, जानें कैसे मिलेगा फ्री टोल का फायदा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















