Creta Electric के Smart वेरिएंट को दो लाख रुपये की Down Payment पर ला सकते हैं घर, जानें कितनी बनेगी EMI
अगर आप Hyundai Creta Electric के Smart वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट कर हर महीने तय EMI देकर आप आसानी से यह गाड़ी घर ला सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV Creta Electric के Smart वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.98 लाख रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो लगभग 79 हजार रुपये इंश्योरेंस और करीब 19 हजार रुपये TCS चार्ज देना होगा. इन सबको जोड़ने के बाद कार की ऑन-रोड कीमत करीब 19.97 लाख रुपये बनती है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद सात साल की अवधि के लिए हर महीने तय EMI चुकाकर आप इसे आसानी से घर ला सकते हैं. आइए पूरी फाइनेंस डिटेल्स जानते हैं.
2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI?
- अगर आप Hyundai Creta Electric Smart वेरिएंट को घर लाने का प्लान कर रहे हैं और 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी रकम आपको बैंक से फाइनेंस करवानी होगी. ऐसे में लगभग 17.97 लाख रुपये का लोन लिया जाएगा. अगर बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल की अवधि के लिए लोन देता है, तो आपकी मासिक EMI करीब 28,924 रुपये बनेगी. यानी सात साल तक आपको हर महीने यह रकम चुकानी होगी.
कुल लागत कितनी होगी?
- अगर आप इस लोन विकल्प को चुनते हैं, तो 7 साल की अवधि में कुल लगभग 6.31 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में देने होंगे. यानी आपकी Hyundai Creta Electric Smart की कुल लागत 26.29 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. इसमें एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड चार्जेस और ब्याज की रकम शामिल होगी.
Hyundai Creta Electric का मुकाबला
- Creta Electric का सीधा मुकाबला फिलहाल MG Windsor Pro EV और Tata Curvv EV से है. आने वाले समय में इसे Maruti Suzuki E Vitara, Toyota Electric Hyryder और Tata Harrier EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से कड़ी टक्कर मिलेगी. अगर आप एक इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो Hyundai Creta Electric Smart वेरिएंट आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट और 7 साल की EMI प्लान के साथ आप इसे खरीद सकते हैं. हालांकि, ब्याज जोड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 26 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है, लेकिन फीचर्स और इलेक्ट्रिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस को देखते हुए यह SUV एक प्रैक्टिकल और प्रीमियम विकल्प साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 20 Km माइलेज और ADAS सेफ्टी वाली Kia Seltos पर 2.25 लाख तक की छूट, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























