Hyundai की सबसे सस्ती क्रॉस ओवर एसयूवी Bayon से उठा पर्दा, टीजर में दिखा लुक और डिजाइन
Hyundai Bayon का नाम दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में बसे बेयोन शहर के नाम पर पर रखा गया है. इसमें 15-इंच स्टील व्हील या 16- या 17-इंच एलॉय व्हील दिए जा सकते हैं.

साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती क्रॉस ओवर एसयूवी Bayon से पर्दा उठाया था. वहीं अब कंपनी ने Bayon SUV का टीजर जारी कर दिया है. Bayon को हुंडई की सबसे छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी माना जा रहा है. कंपनी इसे 40 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करेगी.
टीजर में दिखा लुक सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर में कार का लुक नजर आ रहा है. इसमें कार का इंटीरियर भी दिखाई दे रहा है. इसका नाम दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में बसे बेयोन शहर के नाम पर पर रखा गया है. हुंडई बेयोन को यूरोप के शहरों के लिए ही डिजाइन किया गया है. कंपनी की तरफ से ये नई एंट्री-लेवल एसयूवी मानी जा रही है.
ये हो सकते हैं फीचर्स लीक डिटेल्स के मुताबिक नई Hyundai Bayon को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें फुल ब्लैक, और डार्क ग्रे कलर शामिल हैं. SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. बेयोन के लोवर वेरिएंट में 8 इंच का डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है. इसकी LEDs एंबियंट लाइटिंग के साथ आती हैं जो फ्रंट पैसेंजर फुट एरिया और फ्रंट डोर, पुल हैंडल्स पर लगी हुई हैं. कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ मिल सकता है.
Arrow Shape में होंगी लाइट्स Hyundai Bayon के रियर प्रोफाइल में Arrow के आकार की लाइटें हैं जो टेललाइट्स को जोड़ने वाली पतली लाइन के साथ होंगी. इसमें 15-इंच स्टील व्हील या 16- या 17-इंच एलॉय व्हील दिए जा सकते हैं. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में मजबूत बेल्ट लाइन दी गई है.
ये भी पढ़ें
Nissan Magnite ने फरवरी में सेल में बनाया रिकॉर्ड, Kia Sonet से है इस कार की टक्कर SUVs with highest mileage: ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वालीं पेट्रोल SUVsटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















