नए और स्टाइलिश लुक में लॉन्च हुई होंडा XL750 ट्रांसलप, कई एडवांस फीचर्स से है लैस, जानिए पूरी डिटेल्स
2025 Honda XL750 Launched: होंडा ने भारत में 2025 XL750 ट्रांसलप एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल लॉन्च की है. अब यह बाइक होंडा की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

2025 Honda XL750 Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने प्रीमियम सेगमेंट को और मजबूत करते हुए 2025 Honda XL750 Transalp को लॉन्च किया है. यह मोटरसाइकिल खासतौर पर शहरी यात्राओं और ऑफ-रोडिंग एडवेंचर के लिए बनाई गई है.
दरअसल, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रखी गई है और बुकिंग Honda BigWing डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है. डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी.
कैसा है डिजाइन?
Honda XL750 Transalp को दमदार और एडवेंचर-रेडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो शहरी सड़कों के साथ-साथ ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी शानदार प्रदर्शन देने में सक्षम है. इसका बॉडीवर्क मजबूत और आकर्षक है, जिसमें एयरोडायनामिक फ्रंट वाइजर और डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटअप दिया गया है. इसमें 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है.
पावर और इंजन
इस एडवेंचर बाइक में 755cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 9,500 RPM पर 90 bhp की पावर और 7,250 RPM पर 75 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स पर चलती है, जो इसे ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों प्रकार के उपयोग के लिए उपयुक्त बनाते हैं.
कलर ऑप्शन
Honda XL750 Transalp को दो अट्रैक्टिव कलर्स ( Ross White और Graphite Black ) में लॉन्च किया गया है. यह बाइक भारत भर में Honda के प्रीमियम BigWing डीलर नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी. बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है. यह बाइक एक सीमित संख्या में उपलब्ध होगी.
बता दें कि Honda XL750 Transalp एक ऐसी बाइक है जो टेक्नोलॉजी, पावर और राइडिंग कम्फर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन देती है. यदि आप एक प्रीमियम, परफॉर्मेंस और एडवेंचर से भरपूर मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, तो यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 99 रुपये की EMI पर मिल रही है Toyota की ये बेहतरीन कार, इतने टाइम तक रहेगा ऑफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















