एक के बाद एक 5 कारें लांच करने जा रही Honda, EV के साथ हाइब्रिड पर भी होगा फोकस
Honda Upcoming Cars: भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Honda नए PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित तीन नई हाइब्रिड कारें लॉन्च करने की तैयारी में है.आइए विस्तार से जानते हैं.

Honda Upcoming Hybrid Cars In India: भारत में पिछले कुछ सालों में हाइब्रिड कारों की मांग तेजी से बढ़ी है. कई कार कंपनियां अब पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच का संतुलन बनाने के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. अब इस रेस में Honda भी शामिल हो गई है. फिलहाल होंडा के पास भारत में सिर्फ एक ही हाइब्रिड कार City e:HEV है, लेकिन कंपनी अब इससे भी सस्ती हाइब्रिड कारें लाने की तैयारी में है, जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है.
होंडा ने भारत में अपने भविष्य के प्लान को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी 2029 तक देश में कुल 5 नई कारें लॉन्च करने जा रही है, जिनमें हाइब्रिड SUV, नई जनरेशन Honda City, सब-4 मीटर SUV और दो इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी. यह सभी मॉडल होंडा के नए PF2 मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, जो पेट्रोल, हाइब्रिड और EV तीनों पावरट्रेन को सपोर्ट करता है.
2027 – नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV की एंट्री
Honda 2027 में एक बिल्कुल नई 7-सीटर SUV पेश करेगी, जो वर्तमान Honda Elevate से ऊपर पोजिशन की जाएगी. इस SUV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा, जो इसे Toyota Innova Hycross जैसी कारों के बराबर खड़ा करेगा. यह कार Honda के PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो मल्टी-एनर्जी सपोर्ट करता है.
2028 में 6Th जनरेशन Honda City का लॉन्च
2028 में होंडा अपने लोकप्रिय मॉडल City का छठवां जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी. इसमें पूरी तरह नया डिजाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल रहेगा. इसके अलावा रेगुलर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा. इसका प्रोडक्शन मई 2028 से शुरू होने की संभावना है.
2029 में नई सब-4 मीटर SUV
Honda 2029 में एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जाएगी. इसे भी PF2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम शामिल किया जा सकता है. इसका मुकाबला Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी कारों से हो सकता है.
EV Elevate होगी पहली इलेक्ट्रिक कार
Honda अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2026 में EV Elevate के रूप में लॉन्च करेगी. यह कार मौजूदा Honda Elevate पर आधारित होगी, लेकिन इसमें पूरी तरह बैटरी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा. कंपनी इसे भारत में ही बड़े पैमाने पर लोकलाइज करने की योजना बना रही है, जिससे इसकी कीमत 15 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
बता दें कि EV Elevate के बाद Honda 2029 तक एक और इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जिसे EV Elevate से नीचे पोजिशन किया जाएगा. यह नई EV भी PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी कीमत 12 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस मॉडल का फोकस शहरी ग्राहकों और युवा खरीदारों पर होगा.
कितनी हो सकती है कीमत?
Honda की हाइब्रिड कारों की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये तक जा सकती है, जबकि EV Elevate की कीमत लगभग 18 लाख हो सकती है. छोटी EV की कीमत 12-14 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है. इन कारों का सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Tata Nexon EV और Hyundai Creta EV जैसी कारों से हो सकता है.
ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर नजर आई Hyundai Venue फेसलिफ्ट, जानें किन कारों को दे सकती है टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















