एक्सप्लोरर
Maruti से लेकर Honda तक, iPhone 17 Pro Max की कीमत में मिल जाएंगी ये सेकेंड हैंड कारें
हाल ही में iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत जितनी है, उतने में आप Maruti Swift, Honda City, Volkswagen Vento और Hyundai i20 जैसी सेकेंड हैंड कारें खरीद सकते हैं.

iPhone 17 Pro Max की कीमत में मिल जाएंगी सेकेंड हैंड कारें
Source : SOCIAL MEDIA
Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है. भारत में इसके फ्लैगशिप मॉडल iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 (256GB) है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट (2TB) की कीमत 2,29,900 है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने पैसे में आप एक सेकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं? Cardekho के डाटा के अनुसार, भारत में कई पॉपुलर मॉडल 2 लाख से ढाई लाख के बजट में आसानी से उपलब्ध हैं. आइए इन कारों और उनके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
2010-2012 Honda Jazz
- होंडा जैज को भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक कहा जाता है. इसका स्पोर्टी डिजाइन, बड़ा केबिन और बेहतर परफॉर्मेंस इसे खास बनाता है. इसमें यूनिक मैजिक सीट दी गई थी, जिसे अलग-अलग तरीके से फोल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता था. इसका 1.5-लीटर 120PS पेट्रोल इंजन और बाद में लॉन्च हुआ 1.2-लीटर 90PS इंजन, दोनों ही शानदार परफॉर्मेंस देते थे. सेकंड हैंड मार्केट में 2010-2012 मॉडल की कीमत 1.5 लाख से 2 लाख तक है और यह कार लगभग 50,000 से 70,000 किमी चल चुकी है.
2011-2013 Volkswagen Vento
- Volkswagen Vento उस समय की सबसे चर्चित सेडान कारों में से एक थी. इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प था, जो 105PS की पावर देता था. इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और बिल्ड क्वालिटी हमेशा तारीफ के काबिल रही. आज सेकंड हैंड मार्केट में यह कार आपको 2 लाख से 2.5 लाख में मिल सकती है. इसकी ओडोमीटर रीडिंग आमतौर पर 70,000 से 1 लाख किमी के बीच होती है.
2011-2012 Honda City
- अगर आपको स्पोर्टी हैंडलिंग और सेडान का मजा चाहिए, तो पुरानी Honda City एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें 1.5-लीटर i-VTEC इंजन था, जो 118PS की पावर और 146Nm का टॉर्क देता था.
उस समय Honda City अपने शार्प डिजाइन और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती थी. सेकंड हैंड मार्केट में 2011-2012 का मॉडल 2 लाख से 2.5 लाख में मिलता है और आमतौर पर 70,000 से 1 लाख किमी तक चल चुका होता है.
2011-2012 Maruti Swift
- मारुति स्विफ्ट हमेशा से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली हैचबैक रही है. 2011-2012 मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (87PS) और 1.3-लीटर डीजल इंजन (75PS) के विकल्प थे. स्पोर्टी लुक और मजबूत परफॉर्मेंस के कारण यह आज भी सेकंड हैंड मार्केट में Popular है. इसकी कीमत 1.8 लाख से 2.5 लाख के बीच है और यह कार आमतौर पर 50,000 से 1 लाख किमी तक चली होती है.
2012-2013 Hyundai i20
- Hyundai i20 उस समय की सबसे प्रीमियम हैचबैक में गिनी जाती थी. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटो-हेडलाइट, रेन-सेंसिंग वाइपर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए थे. सेकंड हैंड मार्केट में 2012-2013 i20 की कीमत 2.1 लाख से 2.5 लाख है और यह आमतौर पर 80,000 से 1 लाख किमी तक चली होती है. बता दें कि अगर आप iPhone 17 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसी कीमत में आपको एक अच्छी सेकेंड हैंड कार भी मिल सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















