फुल टैंक में चलती है 700 KM, कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी स्टाइलिश Honda SP 125?
Honda SP 125 Finance Plan: होंडा SP 125 के STD वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख 8 हजार रुपये के करीब है. इस कीमत में 7,944 रुपये आरटीओ और 6,543 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है.

Honda SP 125 Bike Finance Plan: इंडियन मार्केट में लोग उन बाइक्स की तलाश में रहते हैं जो किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हो. इन्हीं में से एक Honda SP 125 बाइक भी है, जोकि किफायती होने के साथ ही माइलेज में भी शानदार है. आइए होंडा की इस बाइक की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जान लेते हैं.
Honda SP 125 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 92 हजार 678 रुपये से शुरू होती है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये तक है. होंडा की यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है. इस बाइक मे एबीएस के साथ ही डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है.
क्या है Honda SP 125 की ऑन-रोड कीमत?
होंडा SP 125 के STD वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख 8 हजार रुपये के करीब है. इस कीमत में 7,944 रुपये आरटीओ और 6,543 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है. आप इस बाइक को 5 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये की ईएमआई भरनी होगी.
हर महीने देनी होगी कितने रुपये की EMI?
डाउन पेमेंट देने के बाद आपको 1 लाख 2 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. अगर आप 9.7 फीसदी ब्याज दर से लोन लेते हैं तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 3 हजार 297 रुपये की ईएमआई भरनी होंगी. एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
होंडा की इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन मिलता है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक, होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकती है. अगर आप एक बार टंकी फुल करा लेते हैं तो करीब 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Most Cheapest EV: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन-सी है? क्या EMI पर भी खरीद सकते हैं आप
Source: IOCL























