Honda Cars Price Hike: होंडा करेगी अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
होंडा कार्स इंडिया ने इस साल की शुरुआत में हाल ही में लॉन्च हुई एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें 58,000 रुपये तक बढ़ा दी थी.

Honda Cars India: होंडा कार्स इंडिया अप्रैल 2024 से अपने मॉडल लाइनअप में कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है, इससे पहले भी कंपनी ने जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इस अपकमिंग कीमत बढ़ोतरी का असर कंपनी के तीनों मॉडलों एलिवेट, सिटी और अमेज देखा जाएगा.
इन कारों की होती है बिक्री
कंपनी के मौजूदा लाइनअप में होंडा अमेज सबसे किफायती है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये है, जबकि एलिवेट की कीमत 11.58 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं होंडा सिटी के बेस वेरिएंट की कीमत 11.71 लाख रुपये है, जबकि सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपये है.
इस महीने मिल रही है छूट
कीमतों में कितनी वृद्धि की जाएगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिल रहा है कि इन डिटेल्स का खुलासा अगले महीने किया जाएगा. हालांकि, होंडा आकर्षक डील्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मार्च 2024 में कुछ खास ऑफर्स की पेशकश कर रही है. इन ऑफर में एलिवेट पर ₹50,000 तक की छूट के साथ-साथ अमेज पर ₹90,000 तक के कुल बेनिफिट्स शामिल हैं. जबकि, होंडा सिटी छूट के मामले में ₹1.20 लाख तक की बचत के साथ सबसे आगे है.
होंडा एलीवेट की कीमतें
होंडा कार्स इंडिया ने इस साल की शुरुआत में हाल ही में लॉन्च हुई एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें 58,000 रुपये तक बढ़ा दी थी. पिछले साल लॉन्च होने के बाद से होंडा एलिवेट की कीमत में यह पहली बढ़ोतरी थी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11.58 लाख रुपये और टॉप-स्पेक डुअल-टोन वेरिएंट के लिए 16.48 लाख रुपये एक्स शोरूम थी. इसके अलावा, इसके पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 8,000 रुपये ज्यादा चुकाना होगा. नए साल में कीमतों में वृद्धि के बाद भी इसकी सेल्स में कोई फर्क नहीं पड़ा है और इसने 20,000 यूनिट्स की बिक्री के माइलस्टोन को पार कर लिया है.
भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति सुजुकी ईवीएक्स, डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स आई सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















