बैठकर नहीं बल्कि लेटकर चलती है ये कार, जमीन से चिपकने वाली इस गाड़ी का नाम है Banana Peel!
Banana Peel Car: इस गाड़ी में ड्राइवर बैठकर नहीं बल्कि लेटकर गाड़ी ड्राइव करेगा, जिसके सारे कंट्रोल छत पर लगे हैं और साथ में कैमरे भी लगे हैं, जिसकी मदद से गाड़ी को चलाया जाता है.

Honda Civic Banana Peel Car: अब तक हम ऐसी कारें ड्राइव करते आए हैं, जिसमें ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी चलाई जाती है. लेकिन क्या हो, अगर हम आपसे कहें कि एक कार ऐसी भी है, जिसे लेटकर चलाया जा सकता है. यह कोई ट्रिक नहीं और न ही कोई वीडियो गेम है. यहां हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चलाने के लिए आपको अंदर लेटना होगा. वैसे तो यह कार जमीन से थोड़ा ऊपर होती है, लेकिन ये जमीन पर ही है.
यह दुनिया की सबसे कम ऊंचाई वाली कार होंडा सिविक है, जिसे ताइवान में बनाया गया है. इसकी कम ऊंचाई के कारण इसको बनाना पील यानी केले का छिलका नाम दिया जा चुका है. अब जैसे ही इस कार की झलक देखने को मिली तो लोगों के सवाल भी उठने लगे. लोगों के मुताबिक, इस गाड़ी में ड्राइवर कहां बैठेगा और यह गाड़ी कैसे चलेगी. यहां हम आपको गाड़ी की वीडियो शेयर कर रहे हैं ताकि आप खुद इस गाड़ी को देखकर अंदाजा लगा सकें.
Lowest car in Taiwan, the "Banana Peel" Honda Civic.
— Whiplash347 (@Whiplash437) May 29, 2025
Did you know? 🎓 pic.twitter.com/drqll1fOE7
कैसे ऑपरेट होती है बनाना पील कार?
इस गाड़ी में ड्राइवर बैठकर नहीं बल्कि लेटकर गाड़ी ड्राइव करेगा, जिसके सारे कंट्रोल छत पर लगे हैं और साथ में कैमरे भी लगे हैं, जिसकी मदद से गाड़ी को चलाया जाता है. नई होंडा सिविक दूसरी कारों से काफी अलग और चौड़ी है. इसके पहिये चेसी में फिक्स हैं और गाड़ी को कम हाइट के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसके लिए एक स्पेशलिस्ट ड्राइवर की जरूरत पड़ेगी, जोकि कार की छत पर लगे नेविगेशन सिस्टम को ऑपरेट कर सके. कार के बनाना पील नाम देने के पीछे की वजह इसका कलर है जोकि केले की तरह पीला रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
अब आप भी खरीद सकते हैं John Abraham जैसी कस्टम Thar Roxx! जानें क्या खास फीचर्स हैं शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















