हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया Xoom 110 स्कूटर का कॉम्बैट एडिशन, इतनी रखी है कीमत
इस स्कूटर को 12-इंच के व्हील्स के साथ 90-सेक्शन फ्रंट और 100-सेक्शन रियर टायर के साथ जोड़ा गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm है और इसका कर्ब वेट 109kg है. जूम 110 में सीट की ऊंचाई 770mm है.

Hero Xoom 110 Combat Edition Launched: दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने जूम 110 कॉम्बैट एडिशन को भारत में 80,967 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह जूम 110cc स्कूटर का एक स्पेशल एडिशन है, जो इसके टॉप-एंड ZX वेरिएंट से करीब 1,000 रुपये महंगा है. इस एडिशन को नए मैट शैडो ग्रे कलर स्कीम में पेंट किया गया है और बॉडी पर स्पोर्टी नियॉन येलो और डार्क ग्रे ग्राफिक्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि नई पेंट स्कीम फाइटर जेट से इंस्पायर्ड है.
डिजाइन और फीचर्स
नए हीरो जूम 110 कॉम्बैट एडिशन में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. इसमें रेगुलर वर्जन की तरह ही, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो न केवल एसएमएस और कॉल अलर्ट और फोन की बैटरी की स्थिति बताती है, बल्कि राइडर को रियल टाइम माइलेज, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी पेश करती है. साथ ही इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, कॉर्नरिंग लैंप, बूट लाइट और LED टेललाइट भी मिलती है.
पॉवरट्रेन
पावर के लिए, नए हीरो जूम 110 कॉम्बैट एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो i3S तकनीक से लैस है. यह इंजन 8.05PS की पावर और 8.70Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रेगुलर मॉडल की तरह ही, स्पेशल एडिशन में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें 190mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है.
हार्डवेयर
इस स्कूटर को 12-इंच के व्हील्स के साथ 90-सेक्शन फ्रंट और 100-सेक्शन रियर टायर के साथ जोड़ा गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm है और इसका कर्ब वेट 109kg है. जूम 110 में सीट की ऊंचाई 770mm है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















