पेट्रोल की क्यों लेनी टेंशन, जब Hero ने इतने सस्ते कर दिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत
Hero Vida V2 के बेस Lite मॉडल में 2.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह सिंगल चार्ज में 94 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. अब कंपनी ने इनकी कीमतों में कटौती की है.

Hero Vida V2 Electric Scooter Series Discount: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स की काफी डिमांड रहती है. कंपनी ने अपनी Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीजकी कीमतों में भारी कटौती की है. अब ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और ज्यादा किफायती हो गए हैं. Vida V2 Lite अब 74 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत में मिल जाएगा, जिसकी कीमत में 11 हजार रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा V2 Plus की कीमत में 15 हजार रुपये कम कर दिए गए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत 82 हजार 800 रुपये हो गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप ट्रिप V2 Pro की कीमत में 4 हजार 700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कीमत बढ़ने के बाद अब यह स्कूटर 1 लाख 20 हजार 300 रुपये का हो गया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स
Hero Vida V2 के बेस Lite मॉडल में 2.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह सिंगल चार्ज में 94 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 69 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फीचर्स से लैस है, जिसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रीजन ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. आप हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
क्या है इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत?
हीरो मोटोकॉर्प Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अलग-अलग वेरिएंट में बेचती है. देश की राजधानी दिल्ली में Hero Vida V2 की ऑन-रोड कीमत करीब 79 हजार रुपये है. इसके साथ ही आपके लिए बड़ी चीज यह भी है कि आप एक बार फुल पेमेंट न करके सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी इसे फाइनेंस करा सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में 79 हजार रुपये की ऑन-रोड कीमत पर अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन-पेमेंट करते हैं तो 69 हजार रुपये बैंक से लोन लेना होगा. अगर आप बैंक से 10 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको इस टाइम पीरियड में करीब 2300 रुपये की EMI भरनी होगी.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक में चलेगी 1000 KM, Maruti की इस प्रीमियम हैचबैक की खूब हो रही बिक्री, जानें कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















