Hero Electric स्कूटर पर मिल रही भारी छूट, हाथ से न जानें दें मौका
हीरो इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर पेश कर रही है. रेफरल स्कीम के तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चार हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद धीमी पड़ी बिक्री की रफ्तार को गति देने के लिए ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए स्कीम्स और ऑफर पेश कर रही हैं. इसी बीच Hero Electric अपने स्कूटर्स पर करीब चार हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की Be a Bike Buddy स्कीम के तहत ग्राहक हीरो इलेक्ट्रिक का Glyde e-scoot और Hero Optima लिथियम-आयन इलेक्ट्रिक स्कूटर जीत फ्री में हासिल कर सकते हैं.
कंपनी की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में इलेट्रिक स्कूटर पर दो हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा रेफरल कस्टमर पर दो हजार रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं रेफरल स्कीम के तहत हर 50वें कस्टमर को कंपनी का Glyde e-scoot फ्री में दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए कुछ नियम हैं.
15 जुलाई तक है स्कीम
वहीं अन्य ग्राहक को रेफरेंस देने वाले हीरो इलेक्ट्रिक के मौजूदा ग्राहक को कंपनी की तरफ से एक हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिया जाएगा. इसके अलावा इन ग्राहकों को कंपनी का हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में हासिल करने का मौका मिलेगा. हीरो इलेक्ट्रिक की इस रेफरल स्कीम की वैलिडिटी 15 जुलाई तक है.
यूज करके वापस दे सकेंगे स्कूटर
इसी बीच हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना ऑनलाइन सेल्स प्लैटफॉर्म पर कंपनी के लिथियम-आयन बैटरी वाले स्कूटर्स पर पांच हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की होम डिलिवरी, डोर स्टेप सर्विस के अलावा तीन दिन तक स्कूटर इस्तेमाल करके वापस लौटाने जैसी सुविधाएं देती है.
ये भी पढ़ें
जब खरीदना हो एक स्पोर्टी स्कूटर, तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद अगर 3 लाख तक के बजट में लेना चाहते हैं कार, तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंदटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























