GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Ignis? यहां जान लीजिए पूरी डिटेल
सरकार अगर इस दिवाली 2025 पर छोटी कारों पर GST घटाकर 18% करती है तो Maruti Ignis पहले से सस्ती हो सकती है. आइए Maruti Ignis की मौजूदा कीमत और उस पर लगने वाले टैक्स के बारे में जानते हैं.

मोदी सरकार दिवाली 2025 से पहले कई सामानों पर GST दरों में कटौती करने की तैयारी कर रही है. इस लिस्ट में छोटी कारें भी शामिल हो सकती हैं. फिलहाल छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस लगता है यानी कुल 29% टैक्स देना पड़ता है. अगर सरकार इसे घटाकर 18% कर देती है तो कुल टैक्स 19% रह जाएगा. इसका मतलब है कि सीधे 10% का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. आइए मारुति इग्निस की जीएसटी कटौती की डिटेल्स जानते हैं.
Maruti Ignis की मौजूदा कीमत और टैक्स
- मारुति इग्निस की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत लगभग 5.85 लाख रुपये है. इस कीमत पर अभी 29% टैक्स लगता है, जिसमें GST और सेस शामिल हैं. इसका सीधा मतलब है कि ग्राहक को करीब 1.70 लाख रुपये सिर्फ टैक्स में चुकाने पड़ते हैं. यही वजह है कि कार की ऑन-रोड कीमत एक्स-शोरूम प्राइस से काफी ज्यादा हो जाता है.
GST कटौती के बाद कितनी होगी बचत?
- अगर सरकार टैक्स 29% से घटाकर 19% कर देती है, तो इसका सीधा असर Ignis जैसी छोटी कारों पर पड़ेगा. 5.85 लाख रुपये की कीमत पर लगभग 58,500 रुपये की बचत हो सकती है. यानी वही कार, जो आज 5.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिल रही है, GST कटौती के बाद करीब 5.27 लाख रुपये में मिल सकती है. ये अंतर ग्राहकों के लिए काफी बड़ा है और बजट कार सेगमेंट में खरीदारी का माहौल बदल सकता है.
ग्राहकों इंतजार करें या तुरंत खरीदारी?
बता दें कि अगर आप तुरंत कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मौजूदा फाइनेंस स्कीम्स और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. कई बार डीलरशिप दिवाली से पहले ही डिस्काउंट देना शुरू कर देते हैं. लेकिन अगर आप इंतजार कर सकते हैं, तो GST कटौती का फैसला आपके लिए और भी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि टैक्स कम होने पर सीधे कीमत घटेगी और EMI भी पहले से कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
मौजूदा समय में कारों पर कितना लगता है टैक्स? GST कटौती के बाद कैसे खरीदना होगा सस्ता, जानें डिटेल्स
Source: IOCL






















