Force Citiline MUV: बड़े परिवारों को एक साथ घुमाने वाली कार आई, सिटिंग अरेंजमेंट देखकर मन खुश होगा
10 Seater Car: इस 10-सीटर एमयूवी का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद हाई-डिमांड कारें मारुति अर्टिगा और टोयोटा जैसी गाड़ियों से होगा.

Force Citiline: पुणे बेस्ड ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर ने अपनी 10-सीटर एमयूवी फोर्स सिटीलाइन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 15.93 लाख रुपये रखी गयी है. इससे पहले कंपनी ने अपनी प्रीमियम गाड़ी अर्बनिया को भी पेश कर चुकी है. टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने आयी इस नयी कार में क्या कुछ खास है, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
बड़े परिवारों के लिए अच्छा विकल्प
फोर्स सिटीलाइन का ये मॉडल फोर्स ट्रैक्स क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है, जिसे सामान 2.6-L डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. इस कार में तीसरी रो में साइड-फेसिंग जंप सीटों की जगह ये कार फ्रंट-फेसिंग सीटों के साथ पेश की गयी है. इस गाड़ी में 13 लोगों को बिठाने के लिए स्पेस मौजूद है. इस एमयूवी में कई बदलाव कर क्रूजर लुक से अलग दिखाने की कोशिश की गयी है. कंपनी ने इस कार को केवल एक वेरिएंट में ही पेश किया है.

डिजाइन और सीटिंग लेआउट
इस एमयूवी में नयी ग्रिल के साथ, नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है. इसमें ब्लैक फिनिश ओआरवीएम और डोर हैंडल्स के अलावा बाकी सब बॉडी कलर्ड पैनल्स हैं. वहीं इसके सिटिंग लेआउट की बात करें तो इसमें 2+3+2+3 का फ्रंट-फेसिंग सीटिंग लेआउट दिया गया है, यानी पहली लाइन में ड्राइवर और को-पैसेंजर, दूसरी लाइन में तीन सवारी, तीसरी लाइन में दो सवारी और सबसे लास्ट वाली लाइन में तीन सवारी के हिसाब से बैठने की जगह दी गयी है. इस कार की तीसरी और चौथी लाइन में घुसने और निकलने के लिए दूसरी लाइन में 60:40 स्प्लिट बकेट सीटें दी गई हैं.
इंजन और पावर
फोर्स सिटीलाइन एमयूवी में मर्सिडीज-बेंज वाला एफएम 2.6 सीआर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 91bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टार्क देता है.

फीचर्स
इस एमयूवी में सभी चारो दरवाजे पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, आगे और पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग एसी, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन के साथ-साथ टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग मौजूद हैं.

इनसे होगा मुकाबला
इस 10-सीटर एमयूवी का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद हाई-डिमांड कारें मारुति अर्टिगा और टोयोटा जैसी गाड़ियों से होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























