Electric Vehicle Care Tips: अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, तो ये बातें पता होनी ही चाहिए!
EV Two-Wheeler Care Tips: किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी में इसकी बैटरी सबसे जरुरी और अहम हिस्सा है. इसीलिए सबसे ज्यादा देखभाल और केयर की जरुरत इसे ही होती है.

EV Care Tips: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आपके पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है या लेने वाले हैं, तो ये बातें आपके काफी काम आएंगी. हो सकता है कोई बड़ा नुकसान होने भी बच जाये. साथ ही आप इसका यूज काफी समय तक कर पाएंगे.
बैटरी सबसे जरुरी पार्ट
किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी में इसकी बैटरी सबसे जरुरी और अहम हिस्सा है. इसीलिए सबसे ज्यादा देखभाल और केयर की जरुरत इसे ही होती है. इसकी देखभाल में दो बेहद जरुरी बात इसकी चार्जिंग को लेकर हैं. कोशिश करें कि इसे कभी भी पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें. इसके लिए 10-20 प्रतिशत चार्जिंग पर पहुंचने पर इसे चार्जिंग पर लगा दें. दूसरी बात इसे ओवर चार्ज या 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचें. इससे बैटरी का अच्छा रिस्पांस देगी और लम्बे समय तक चलेगी.
कम्पेटिबल चार्जर का प्रयोग करें
ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का यूज ज्यादा करते हैं, इससे बचना चाहिए. इसका ज्यादा उपयोग बैटरी की लाइफ कम कर सकता है. इसलिए कम्पनी की तरफ से दिए गए चार्जर का ज्यादा से ज्यादा यूज करें. इससे आप ऑफिस या घर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.
टायर प्रेशर सही रखें
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी टायर प्रेशर इम्पोर्टेंट रोल अदा करता है. इसलिए इसका तय मानक के अनुसार होना बेहद जरुरी है. अगर पहियों में प्रेशर कम या ज्यादा होगा, तो इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक मोटर पर पेड़ेगा. जो पहिये को घुमाने का काम करती है. जिससे इसकी रेंज में कमी देखने को मिलेगी. इसलिए बीच-बीच में हवा चेक करवाते रहें.
सर्विस टाइम से करवाएं
गाड़ी की समय पर सर्विस करना बहुत जरुरी होता है. इससे इसमें चलते-चलते होने वाली छोटी मोटी-कमियों को दुरुस्त किया जा सकता है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी के अलावा पेट्रोल डीजल गाड़ियों के मुकाबले काफी कम पार्ट्स ही होते हैं.
यह भी पढ़ें :- देखिए 2023 हुंडई वरना 1.5 IVT का माइलेज रिव्यू, कंफर्ट और फीचर्स में भी हुआ है सुधार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























