क्या अब भी 21 लाख होगी भारत में टेस्ला कार की कीमत? जानिए कब होगी पहली डिलीवरी
Tesla Cars in India: टेस्ला भारत में दो शोरूम खोलेगी, जिसमें मॉडल वाई और मॉडल 3 बिक्री के लिए होंगे. टेस्ला का मानना है कि इम्पोर्ट ड्यूटी के बावजूद ब्रांड की लोकप्रियता बिक्री के लिए पर्याप्त होगी.

Tesla Entry in India: भारत में काफी समय से टेस्ला की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं. एक बार चर्चा यह भी थी कि भारत में टेस्ला कार को 21 लाख रुपये में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कार निर्माता कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करके इसे फुल इम्पोर्ट ड्यूटी पर बेचेगी.
टेस्ला भारत में कारों को इम्पोर्ट करने और CBU रूट के जरिए बेचने का सुरक्षित तरीका अपनाने वाली है. ऐसे में सबसे सस्ती टेस्ला मॉडल 3, BYD सील से ज्यादा महंगी होगी और इसकी कीमत BMW 3 सीरीज जितनी होने वाली है. हालांकि टेस्ला ईवी नीति से कई लाभ उठा सकती है. भारत में मॉडल 3 और मॉडल वाई की बिक्री पर फुल इम्पोर्ट ड्यूटी जोड़े जाने के बाद ये ज्यादा कीमत पर बिकेंगी.
टेस्ला का क्या है मानना?
टेस्ला भारत में दो शोरूम खोलेगी, जिसमें मॉडल वाई और मॉडल 3 बिक्री के लिए होंगे. टेस्ला का मानना है कि फुल इम्पोर्ट ड्यूटी के बावजूद ब्रांड की लोकप्रियता बिक्री के लिए पर्याप्त रहेगी, जो कि BMW और मर्सिडीज-बेंज कारों के बराबर होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुर्ला वेयरहाउस जून 2025 से ऑपरेशनल हो जाएगा और साल के अंत तक पहली डिलीवरी शुरू हो सकती है. Tesla Model 3 और Model Y की होमोलोगेशन प्रक्रिया भारत में जारी है. इनकी कीमत 50 लाख से 70 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है. दोनों कारें प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आएंगी और रेंज, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के लिहाज से ग्राहकों को शानदार अनुभव देंगी.
लंबे समय तक सेवा देना चाहती है टेस्ला
टेस्ला का यह वेयरहाउस न सिर्फ कार डिलीवरी बल्कि सर्विस और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट की दिशा में गंभीरता को दर्शाता है. भारत में अक्सर लग्जरी कार ब्रांड्स की मेंटेनेंस एक चिंता का विषय रही है. टेस्ला इस वेयरहाउस के माध्यम से बताना चाहती है कि वह केवल कार बेचने नहीं, बल्कि लंबे समय तक सेवा देने आई है. हालांकि, लोकल मैन्युफैक्चरिंग न होने के कारण इन कारों की कीमत अभी उच्च वर्ग के ग्राहकों को ही अट्रैक्ट कर पाएगी.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक कराने पर चलती है 900 KM, 5 लाख रुपये वाली इस गाड़ी की खूब हो रही बिक्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















