एक्सप्लोरर
e-Bike Taxi: सिर्फ 15 रुपये होगा किराया, मुंबई में शुरू होने जा रही इलेक्ट्रिक बाइक सर्विस
मुंबई के लोग अब जल्द ही सस्ती, तेज और ईको-फ्रेंडली सवारी का फायदा उठा पाएंगे. इससे ट्रैफिक की परेशानी कम होगी और ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. जानें कब तक ई-बाइक टैक्सी सर्विस शुरू हो जाएगी.

मुंबई में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को मिली हरी झंडी
Source : freepik
मुंबई जैसे व्यस्त शहर में अब लोगों को ट्रैफिक और महंगे किराए से राहत मिलने वाली है. सरकार ने घोषणा की है कि इस महीने के अंत तक मुंबई में ई-बाइक टैक्सी (E-Bike Taxi) सर्विस शुरू हो जाएगी. इसका मकसद यात्रियों को सस्ता, पर्यावरण-फ्रेंडली और तेज सफर देना है. इस सर्विस को फिलहाल तीन बड़ी कंपनियां Ola, Uber और Rapido मिलकर शुरू करेंगी.
कितना होगा किराया?
- सरकार ने ई-बाइक टैक्सी का किराया बेहद किफायती रखा है. पहले 1.5 किलोमीटर का किराया 15 रुपया तय किया गया है. इसके बाद हर एक्स्ट्रा किलोमीटर पर यात्रियों को सिर्फ 10.27 रुपये चुकाने होंगे. यह किराया ऑटो-रिक्शा और टैक्सी से काफी सस्ता है. इसका फायदा रोजाना सफर करने वाले ऑफिस गोअर्स और आम जनता को सीधे तौर पर मिलेगा.
किन कंपनियों को मिली अनुमति?
- फिलहाल तीन कंपनियों – Ola, Uber और Rapido को ई-बाइक टैक्सी सेवा चलाने की अनुमति दी गई है. इन कंपनियों को अभी प्रोविजनल लाइसेंस मिला है और अगले 30 दिनों के भीतर स्थायी लाइसेंस लेना होगा. इसके बाद यह सेवा बड़े पैमाने पर मुंबई में उपलब्ध होगी.
नियम और शर्तें
- सरकार ने इस नई सेवा को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए कुछ नियम तय किए हैं. हर कंपनी के पास कम से कम 50 ई-बाइक होना जरूरी है. राइडर की उम्र 20 से 50 साल के बीच होनी चाहिए और उसके पास कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. सभी ई-बाइक टैक्सियों का रंग पीला होगा और इनकी अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है. राइडर को दो पीले हेलमेट रखना अनिवार्य होगा. 12 साल से छोटे बच्चों को इस सेवा का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए फीमेल राइडर विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा.
मुंबईवासियों को क्या फायदे होंगे?
- ई-बाइक टैक्सी सेवा से मुंबई के लोगों को कई फायदे मिलेंगे. सबसे बड़ा फायदा ट्रैफिक जाम से राहत है क्योंकि ई-बाइक आसानी से भीड़भाड़ वाली सड़कों से निकल सकती हैं. दूसरा फायदा है कम किराया, जिससे रोजाना सफर करने वालों का खर्च कम होगा. तीसरा फायदा है प्रदूषण में कमी, क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक से कोई धुआं नहीं निकलता. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए फीमेल राइडर का विकल्प और ट्रैकिंग फीचर्स इसे और भरोसेमंद बनाते हैं. यह सेवा आम जनता के लिए न सिर्फ किफायती बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक भी साबित होगी.
ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी सेकेंड हैंड कार? ये कंपनी दे रही 2 लाख रुपये तक की छूट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL
























