Diwali Discount Offer: दिवाली पर इस बाइक की खरीद पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
स्टार सिटी प्लस में एक 109.7 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है. साथ ही इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है. ज्यादा माइलेज की ख्वाहिश रखने वाले लोग इस बाइक को खूब पसंद करते हैं.

Discount on TVS Bikes: त्यौहारों के मौसम को देखते हुए कोई भी वाहन निर्माता कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने का मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. अन्य कंपनियों के साथ अब टीवीएस मोटर्स भी अपनी बाइक पर भारी डिस्काउंट का एलान कर दिया है. कंपनी के इस फेस्टिवल सीजन डिस्काउंट ऑफर के तहत ग्राहक स्टार सिटी प्लस की खरीद पर 8 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यही नहीं टीवीएस अपने अन्य मॉडल्स पर भी तगड़े डिस्काउंट दे रही है. तो चलिए जानते हैं क्या मिल रहा है ऑफर.
क्या है टीवीएस का ऑफर?
टीवीएस अपनी स्टार सिटी प्लस पर ₹2,100 की नगद छूट दे रही है, बाकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में अन्य फायदे मिलेंगे. टीवीएस की इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 74990 रुपये है.
फाइनेंस पर भी ले सकते हैं बाइक
टीवीएस स्टार सिटी को आप फाइनेंस करवाकर भी घर ला सकते हैं. टीवीएस अपनी इस बाइक को मात्र ₹5555 के डाउनपेमेंट पर ग्राहकों दे रही है. लेकिन इसके लिए ग्राहक को कंपनी और बैंक के नियम और शर्तों को पूरा करना होगा और आपको इस बाइक को पहले ही बुक करना पड़ेगा.
अन्य मॉडल्स पर भी ऑफर
टीवीएस स्टार सिटी के साथ टीवीएस रेडर, टीवीएस रेडियॉन और टीवीएस स्पोर्ट पर भी समान ऑफर लागू है. ग्राहक इन सभी मॉडलों को इस ऑफर के तहत खरीद सकते हैं.
कैसा है इंजन?
स्टार सिटी प्लस में एक 109.7 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है. साथ ही इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है. ज्यादा माइलेज की ख्वाहिश रखने वाले लोग इस बाइक को खूब पसंद करते हैं. यह बाइक 83 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
क्या मिलते हैं फीचर्स
टीवीएस स्टार सिटी में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, टैंक ग्रिप, LED हेडलाइट, ट्विन-पॉड एनॉलॉग क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह बाइक ड्रम और डिस्क दोनों ही ब्रेक के विकल्प में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- रॉल्स रॉयस लाने जा रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















