Defender खरीदने के लिए बैंक से कितने रुपये का लोन मिल सकता है और कब तक EMI जमा कर सकते हैं?
Land Rover Defender on EMI: लैंड रोवर डिफेंडर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. डिफेंडर के सबसे सस्ते मॉडल की ऑन-रोड कीमत 1.20 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी को कार लोन पर खरीदा जा सकता है.

Defender Price on EMI: लैंड रोवर डिफेंडर एक ऑफ-रोडर एसयूवी है. इस गाड़ी की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. मिडिल क्लास लोगों के लिए इस गाड़ी को एक बार में पूरा पेमेंट करके खरीदना काफी मुश्किल है. लैंड रोवर की इस एसयूवी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है. बैंक से मिलने वाले लोन पर एक निश्चित ब्याज लगती है, जिसके मुताबिक ही हर महीने बैंक में EMI जमा करनी होती हैं.
EMI पर ऐसे खरीदें Defender
लैंड रोवर डिफेंडर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 1.04 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.57 करोड़ रुपये तक जाती है. इस गाड़ी का सबसे सस्ता मॉडल X-डायनामिक HSE (पेट्रोल) वेरिएंट है. इस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 1.20 करोड़ रुपये है. डिफेंडर के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 1.08 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है.
- डिफेंडर के इस सबसे सस्ते मॉडल को खरीदने के लिए आपको 11.96 लाख रुपये डाउन पेमेंट के जमा करने होंगे.
- लैंड रोवर की ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको बैंक में हर महीने 2.68 लाख रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- अगर आप ये कार खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 2.24 लाख रुपये की EMI भरनी होगी.
- डिफेंडर खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने बैंक में 1.94 लाख रुपये किस्त के जमा करने होंगे.
- अगर आप ये लग्जरी ऑफ-रोडर एसयूवी सात साल के लोन पर लेते हैं तो 7 साल तक हर महीने बैंक में 1.73 लाख रुपये की EMI जमा की जाएगी.
डिफेंडर के किसी भी मॉडल को लोन पर लेने से पहले उस कार लोन से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंक की अलग पॉलिसी होने की वजह से इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
6000 रुपये सस्ता हो गया ये स्कूटर, लोगों के लिए कंपनी ने बदल दिया इस टू-व्हीलर का नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























