6000 रुपये सस्ता हो गया ये स्कूटर, लोगों के लिए कंपनी ने बदल दिया इस टू-व्हीलर का नाम
Simple Dot One Renamed OneS: भारत की टू-व्हीलर कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने स्कूटर के नाम को बदल दिया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भी हजारों रुपये की कटौती की है.

New Scooter In India: सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपने डॉट वन (.One) स्कूटर का नाम बदलकर उसे नए नाम वनएस (OneS) के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में पिछले मॉडल की तुलना में छह हजार रुपये की कटौती की है. कंपनी ने इस स्कूटर के नाम को इसलिए बदला है, जिससे लोगों के लिए स्कूटर के नाम को आसान बनाया जा सके.
6,000 रुपये सस्ता हो गया स्कूटर
सिंपल एनर्जी एक बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. साल 2023 में कंपनी ने डॉट वन नाम से टू-व्हीलर लॉन्च किया था. कंपनी ने एक और स्कूटर One लॉन्च किया है, जिसे 2025 में अपडेट किया गया है. अब सिंपल एनर्जी ने डॉट वन को बदलकर One S में अपडेट किया है.
नए स्कूटर OneS की पावर
डॉट वन की तरह ही वनएस में भी 3.7 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे 8.5 kW की पावर मिलती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.55 सेकंड में ही 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. सिंपल एनर्जी का ये ईवी सोनिक मोड में 105 kmph की रफ्तार से दौड़ सकता है. वन एस में इसके पिछले मॉडल की तुलना में एक और कलर ऑप्शन दिया गया है. OneS में रेड कलर का ऑप्शन भी दिया गया है.
OneS EV की रेंज
वनएस में लगे 3.7 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस स्कूटर में लगी मोटर से 72 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेजन ब्लैक, Azure ब्लू और ग्रेस व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता था. लेकिन अब ये ईवी वनएस नाम के साथ Namma रेड कलर ऑप्शन के साथ भी आ गया है.
यह भी पढ़ें
कार खरीदने के लिए जरूरी हो गया ये नया नियम, पार्किंग स्पेस होने पर भी ले पाएंगे नई गाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















