किस कार के बोनट पर बैठकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थीं DSP की पत्नी? जानें गाड़ी की डिटेल्स
DSP Wife Birthday Celebration: डीएसपी की पत्नी सबसे पहले फोम स्प्रे की बोतल से सामने की विंडस्क्रीन पर 32 लिखती है और बाद में दोबारा विंडशील्ड पर 33 लिखकर अपना जन्मदिन मनाती है.

DSP Wife Car Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं नीली बत्ती वाली पुलिस की गाड़ी पर बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कार के बोनट पर बैठी महिला कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अफसर की पत्नी हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं. जानकारी के मुताबिक, DSP की पत्नी आधिकारिक पुलिस कार महिंद्रा XUV 700 पर अपना जन्मदिन मना रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल है गाड़ी की वीडियो
Mahindra XUV 700 के हुड पर केक और फूल रखे हुए हैं. डीएसपी की पत्नी सबसे पहले फोम स्प्रे की बोतल से सामने की विंडस्क्रीन पर 32 लिखती है और बाद में ड्राइवर से वाइपर स्टार्ट करने के लिए कहती हैं, जिसके बाद दोबारा विंडशील्ड पर 33 लिखकर अपना जन्मदिन मनाती हैं. इसके अलावा गाड़ी में और भी महिलाएं मौजूद हैं.
Raipur DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल Bday मनाने के लिए कुछ इस अंदाज में किया है। #Chhattisgarh pic.twitter.com/wG0nDE1pQU
— तीखी कलम ✍️ (@Ankita__19) June 14, 2025
क्या है Mahindra XUV700 की कीमत?
Mahindra XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होकर 25 लाख 14 हजार रुपये तक जाती है. अगर आप महिंद्रा XUV700 पेट्रोल वेरिएंट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ खरीदना चाहते हैं, तब इस गाड़ी का सबसे सस्ता मॉडल MX है. MX 7Str पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 17 लाख रुपये है.
महिंद्रा XUV700 एक दमदार एसयूवी है, जिसमें कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 7 एयरबैग, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 360 डिग्री कैमरा, और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह स्पेशल एडिशन मॉडल एसयूवी के टॉप AX7 और AX7L ट्रिम पर बेस्ड है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
अमीरी हो तो ऐसी! 25 साल तक पार्किंग में 10 करोड़ की Rolls-Royce भूल गया एक्टर, फिर हुआ ये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























