Cars Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये की रेंज में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार, गाड़ी में सनरूफ का फीचर भी शामिल
Cars Under 10 Lakh With 5-Star Safety Rating: लोग कार खरीदते वक्त गाड़ी के बजट के साथ ही सेफ्टी फीचर्स को भी ध्यान में रखते हैं. भारतीय बाजार में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कई बजट-फ्रेंडली कार हैं.

Sunroof Cars Under 10 Lakh: भारतीय बाजार में कई ऐसी कार शामिल हैं, जो बेहतर सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में भारत NCAP या ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इसके साथ ही इन गाड़ियों में सनरूफ या स्काईरूफ का फीचर भी मिलता है. इन गाड़ियों की लिस्ट में टाटा, महिंद्रा और किआ के बेस्ट मॉडल शामिल हैं.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. ये कार बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस है. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस 5-सीटर कार में लोगों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर भी शामिल है. इस गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी मिलता है.
टाटा नेक्सन के 52 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की कार में 26.03 सेंटीमीटर का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इस गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. नेक्सन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू है.
किआ सिरोस (Kia Syros)
किआ सिरोस ब्रांड की पहली ऐसी कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. किआ की इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5-स्टार रेटिंग मिली है. किआ की इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स और सभी पैसेंजर्स के लिए रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट दी है.
किआ सिरोस में डुअल पेन पैमोरमिक सनरूफ लगा है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा और लेन कीप असिस्ट का फीचर भी शामिल है. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में आठ कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. किआ सिरोस की एक्स-शोरूम प्राइस 8,99,900 रुपये से शुरू है.

महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. इस गाड़ी को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इस कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी मिलता है. गाड़ी में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिए हैं.
महिंद्रा XUV 3XO में 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं. महिंद्रा की ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में ट्विन HD इंफोटेनमेंट और फुली डिजिटल क्लस्टर लगा है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें
40 हजार कमाने वाले भी आसानी से खरीद सकते हैं Maruti Fronx, बस हर महीने देनी होगी इतनी EMI
Source: IOCL






















